
संवाददाता- प्रभात मोहंती
महासमुंद : हिंदू नव वर्ष पर आज विधानसभा क्षेत्र महासमुंद शहर में शारदा मंदिर से बरोंडा चौक दुर्गा मंदिर तक आयोजित विशाल श्री राम शोभायात्रा में भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू शामिल हुआ। हिंदू नव वर्ष आयोजक समिति एकता चौक के तत्वाधान है भव्य स्वागत किया।
भगवान श्रीराम के जयघोष के साथ भक्तिभाव से ओत-प्रोत वातावरण में भगवान श्रीराम की भव्य झांकियों के दर्शन किए। आयोजित इस पावन अवसर पर सम्मिलित होकर क्षेत्र की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। स्वागत कार्यक्रम मे मीना वर्मा,कामिनी चन्द्राकर,सुनील दास, जगदीश तावारी, स्वप्निल मोहबीय, भूपेंद्र, राजेश, धर्मेंद्र डार्सेना, सोमेश दवे अत्यधिक संख्या में समिति के सदस्य गन उपस्थित रहे