महासमुन्द

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की अवैध मादक पदार्थ गांजा की बडी कार्यवाही

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की अवैध मादक पदार्थ गांजा की बडी कार्यवाही

 संवाददाता- प्रभात मोहंती..

 02 लग्जरी कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 04 अन्तर्राज्जीय तस्कर पुलिस की गिरफ्त में।

आरोपीयों के कब्जे से 152 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 22,80,000 रूपये एवं 02 वाहन कीमती 1700000 रूपये व नगदी रकम 50000 रूपये तथा 04 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाईल कीमती 23000 रूपये कुल कीमती 40,53,000 रूपये (चालीस लाख त्रिरेपन हजार रूपये) की गांजा जप्त।

 Anti Narcoties Task Force की टीम एवं थाना पिथौरा पुलिस संयुक्त कार्यवाही।


महासमुंद :  Anti Narcoties Task Force की टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी  एवं फाइनेंशियल इनवेस्टिगेशन ,सोर्स प्वाइंट, डेस्टिनेशन प्वाइंट पर प्रभावी कार्यवाही, स्त्रोत के बारे मे विस्तृत जानकारी लेकर उनके विरूद्ध विधिसंगत विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। कि

थाना पिथौरा क्षेत्र में दिनांक 04.04.2025 को मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बडा खेप 02 वाहन स्वीफ्ट कार एवं स्कार्पियों वाहन कार में ओडिशा से महाराष्ट्र ले जाने वाला है। पुलिस की टीम के द्वारा महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी तभी  एक सफेद  स्कार्पियों वाहन कार क्रमांक MH 01 DB 1463 एवं स्वीफ्ट कार क्रं. MH 01 DB 1463 महासमुन्द की ओर आ रही थी। जो नाके में Anti Narcoties Task Force की टीम के द्वारा एवं पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर वाहन को रोका गया।

दोनों वाहन में कुल 04 व्यक्ति बैठे थे जिससे नाम पता पुछने पर व्यक्तियों ने अपना नाम (01) गणेश बालु पवार पिता बालु पवार सा. ओम साई सोसायटी सेक्टर 1, उसरली खुर्द पनबेल, पेन, रायगढ, पुणे महाराष्ट्र (02) लक्ष्मण भीमराव चौहान पिता भीमराव चौहान सा. सिंकरापुर, शिकारपुर, महाराष्ट्र (03) गणेश राजा राम सालुखे पिता राजाराम सालुखे सा. नाला सुपारा, पालघर, महाराष्ट्र तथा (04) राहुल रोहिदास पिता रोहिदास मोहिते सा. सिकरापुर, शिकारपुर, पुणे महाराष्ट्र का निवासी होना बतायेl पुलिस टीम  के द्वारा वाहन की तलाशी ली गई। वाहन के पीछे सीट व डिक्की में प्लास्टिक बोरिया भरा हुआ था जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन में मटमैला रंग के प्लास्टिक बोरियों में कुल 76 पैकेट खाखी रंग के टेप से टेपिंग किया गया जिसे तौल करने पर 152 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर 152 किलो ग्राम गांजा कीमती 22,80,000 रूपये एवं स्कार्पियों वाहन कीमती 1200000 रूपये व स्वीफ्ट कार कीमती 500000 एवं नगदी रकम 50000 रूपये तथा 04 नग विभिन्न कंपनियों मोबाईल कीमती 23000 रूपये कुल जुमला कीमती 40,53,000 रूपये जप्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और महाराष्ट्र में बिक्री करने ले जाना बताये। भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपीयों के विरूद्ध थाना पिथौरा में अपराध धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत् न्यायिक रिमार्ड पर भेजा गया।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही Anti Narcoties Task Force  की  टीम एवं महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email