
संवाददाता- प्रभात मोहंती..
राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में उपेंद्र प्रधान एवं मीरा पंडा ने जीता स्वर्ण पदक।
महासमुंद : 3 रॉ छत्तीसगढ़ स्टेट कूड़ो चैंपियनशिप कप 2025 का आयोजन कूड़ो एसोसिएशन छत्तीसगढ़ द्वारा दुर्ग में दिनांक 4 से 6 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया गया। जिला कूड़ो एसोसिएशन महासमुंद के अध्यक्ष मीरा पंडा ने बताया कि महासमुंद जिले के 8 खिलाड़ी शामिल हुए। शामिल खिलाड़ियों में उपेंद्र प्रधान, राकेश साहू, वामदेव ठाकुर, मीरा पंडा, संजना मुन्ना, पूनम साहू, तिलोत्तमा भोई एवं पायल साहू ने शानदार प्रदर्शन किया हैं।
जिले के खिलाड़ियों ने 07 पदक जीतने में कामयाब रहे। पुरुष वर्ग में उपेंद्र प्रधान ने स्वर्ण पदक जीता। राकेश साहू ने कांस्य पदक जीता। महिला वर्ग में मीरा पंडा ने स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही, संजना मुन्ना ने अंडर 16 आयु वर्ग के 50 किलो भार वर्ग में रजत पदक जीता, पूनम साहू ने 16 से 19 आयु वर्ग में कांस्य पदक जीता। तिलोत्मा भोई ने 16 से 19 आयु वर्ग में रजत पदक जीता, पायल साहू ने 15 वर्ष आयु वर्ग के 39 किलो भार वर्ग में रजत पदक जीतने में सफल रही। पदक जीतने पर खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज धृतलहरे, समीर पांडे, डॉ. सुनील कुमार भोई, डॉ. विकास अग्रवाल, जिला कूड़ो एसोसिएशन महासमुंद के खिलाड़ियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।