
संवाददाता- प्रभात मोहंती..
एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं थाना सिंघोडा की संयुक्त कार्यवाही।
अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 02 तस्कर पुलिस की गिरफ्त में।
आरोपियों के कब्जे से 11 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,75,000 रुपयें जप्त।
महासमुंद : Anti Narcotics Task Force टीम तथा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसके साथ ही परिवहन के उन सभी रास्तों पर जगह व समय बदल-बदल कर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने निर्देशित किया गया था
कि दिनांक 09/04/2025 को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति दो पिट्ठु बैग मे अवैध मादक गांजा रखकर एन एन 53 रोड ग्राम मुरमुरी चौक मे बस का इंतजार कर रहे है कि टीम के द्वारा एनएच 53 रोड ग्राम मुरमुरी चौक आया जहां पर मुखबीर के बताये हुलिया अनुसार दो व्यक्ति दो पिट्ठ़ बैग रखकर बस का इंतजार कर रहे थे जो पुलिस स्टाफ द्वारा पूछताछ करने पर उक्त पिट्ठ़ बैग मे गांजा रखना स्वीकार किये तथा उक्त गांजा को संबलपुर उडिसा से बिहार में खपाने ले जाना बताये नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. मुन्ना सिंह पिता धरीक्षण सिंह उम्र 36 साल साकिन चिन्तावनपुर थाना सुगौली जिला पूर्वी चम्पारण बिहार, 2. राजकुमार सिंह पिता मनोज कुमार सिंह उम्र 27 साल साकिन माधोपुर थाना मंझवलिया जिला पश्चिम चम्पारण बिहार का निवासी होना बताये। आरोपियों के कब्जे से भुरा रंग के पिट्ठु बैग में 06 पैकेट एवं काला रंग के पिट्ठु बैग में 05 पैकेट मिला बाहर निकालकर गिनती किया गया जो कुल 11 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 175000 रूपये जप्त कर थाना सिंघोड़ा में अपराध धारा 20B NDPS act के तहत् कार्यवाही कर ज्युडिशियल रिमांड मे भेजा गया।