महासमुन्द

डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती एवं सामाजिक समरसता दिवस के अवसर पर 14 अप्रैल 2025 को विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे

डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती एवं सामाजिक समरसता दिवस के अवसर पर 14 अप्रैल 2025 को  विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे

संवाददाता- प्रभात मोहंती..

महासमुंद : पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार   14 अप्रैल 2025 को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती एवं सामाजिक समरसता दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन सामाजिक एकता, समरसता एवं डॉ. अंबेडकर जी के विचारों के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस तारतम्य में जिले में भी 14 अप्रैल को जिला पंचायत के सभा कक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।जिला पंचायत सी ई ओ श्री एस आलोक ने बताया कि कार्यक्रम में निम्नानुसार गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया जाएगा।

विशिष्ट अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण ।डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करना।कम से कम 10 समाज प्रमुखों के मंचासीन कराकर माननीय सांसद / विधायक/जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष से स्वागत करना,ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केन्द्र हेतु प्रति विकासखण्ड से आहूत 10-10 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं CSC के VLE / सर्विस प्रदाता के मध्य MoU की कार्यवाही की जाएगी।

 24 अप्रैल 2025 को पंचायत राज दिवस के अवसर पर अटल डिजिटल सुविधा केंद्र के शुभारंभ की जानकारी प्रदान करना,जिन पंचायतों में पहले से PMAY-G पंचायत-एंबेसडर हैं, उन्हें विशेष रूप से कार्यक्रम में आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा। जिन पंचायतों में अब तक कोई PMAY-G पंचायत- एंबेसडर नियुक्त नहीं हुआ है, वहाँ उपयुक्त व्यक्ति को चयनित कर एंबेसडर नियुक्त किया जाएगा।प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) अंतर्गत चल रहे सर्वेक्षण विशेष पखवाड़ा "मोर दुवार साय सरकार" महाभियान (दिनाक 15 अप्रेल से 30 अप्रेल तक) की जानकारी हितग्राहियों को देना और उन्हें पूरी प्रक्रिया से अवगत कराना अत्यंत आवश्यक है, ताकि कोई भी पात्र परिवार योजना से वंचित न रहे,भू-जल स्तर के सम्बन्ध में जानकारी देना तथा वाटर हार्वेस्टिंग बनाने हेतु संकल्प दिलाना, मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का उद्बोधन,माननीय मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री महोदय का वर्चुअल उदबोधन होगा।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email