महासमुन्द

अवैध मादक पदार्थ गांजा पर महासमुंद पुलिस की कार्यवाही।

अवैध मादक पदार्थ गांजा पर महासमुंद पुलिस की कार्यवाही।


संवाददाता- प्रभात मोहंती..

 एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं थाना बसना, सिंघोड़ा की संयुक्त कार्यवाही।

 स्विफ्ट कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा  की तस्करी करते 03 तस्कर पुलिस की गिरफ्त में।

महासमुंद पुलिस के द्वारा थानों के 02 प्रकरण में 03 आरोपियों के कब्जे से 28.4 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 5,20,000 रूपये एवं 02 कार कीमती 6,00,000 रूपये, 03 नग मोबाईल कीमती 16000 रूपये कुल कीमती 11,36,000 रूपये जप्त।

महासमुंद : Anti Narcotics Task Force कि टीम तथा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसके साथ ही परिवहन के उन सभी रास्तों पर जगह व समय बदल-बदल कर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने निर्देशित किया गया था

प्रकरण 01 थाना बसना क्षेत्र में दिनांक 12.04.2025 को दौरान वाहन चेकिंग के घटना स्थल परसकोल चौक बंसुला में आरोपी (01) मो0 यासीन पिता मो0 रिजवान उम्र 32 साल निवासी नेहरू नगर पुलिस लाईन के पास रायपुर थाना कोतवाली जिला रायपुर छ0ग0 के कब्जे से 01 दो  प्लास्टिक बोरी में भरी हुई मादक पदार्थ गांजा 20 किलो 400 ग्राम बोरी सहित कीमती 4,00,000 रूपये 02 घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार क्रमांक CG07M0929 कीमती 2,00,000 रूपये , 03 नगदी रकम 200 रूपये। 04 एक नग वीवो कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 5000/- रूपये जुमला किमती 6,05,200 रूपये को जप्त किया गया आरोपी के द्वारा भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करने पर आरोपी के विरुद्ध थाना बसना में अपराध धारा 20(B) NDPS act. के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

प्रकरण 02 थाना सिंघोडा क्षेत्र में दिनांक 12.04.2025 को  महिन्द्रा XUV 500 कार क्रमांक CG 12 AE 0500 में ओडिशा से महाराष्ट्र ले जाने वाला है। उक्त सूचना पर पुलिस की टीम के द्वारा  एक सफेद कलर का महिन्द्रा XUV 500 कार क्रमांक CG 12 AE 0500 में 02 आरोपी (01) बसंत कुमार जांगडे पिता विजय कुमार जांगडे उम्र 36 साल साकिन रघुनाथपुर थाना कवर्धा जिला कबीरधाम छत्तीसगढ 02- सुकदेव डिंडोरे पिता राजकुमार डिंडोरे उम्र 21 साल साकिन मिनीमाता चौक वार्ड नंबर 17 कवर्धा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम छत्तीसगढ  के कब्जे से एक  प्लास्टिक बोरी में कुल 08 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। टीम के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर 08 किलो ग्राम गांजा कीमती 1,20,000 रूपये व घटना मे प्रयुक्त  एक  महिन्द्रा XUV 500 कार क्रमांक CG 12 AE 0500 कीमती 4,00,000 रूपये तथा 02 नग विभिन्न कंपनियों मोबाईल कीमती 11000 रूपये कुल जुमला कीमती 5,31,000 रूपये जप्त कर आरोपीयों के विरूद्ध थाना सिंघोडा में अपराध धारा 20(B) NDPS act के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमार्ड पर भेजा गया।

महासमुंद पुलिस के द्वारा थानों के 02 प्रकरण 03 आरोपियों के कब्जे से 28.4 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 5,20,000 रूपये एवं 02 कार कीमती 6,00,000 रूपये, 03 नग मोबाईल कीमती 16000 रूपये कुल जुमला कीमती 11,36,000 रूपये जप्त कर अपराध धारा 20B NDPS act के तहत् कार्यवाही की गई।यह सम्पूर्ण कार्यवाही Anti Narcoties Task Force  की टीम एवं थाना बसना और थाना सिंघोडा पुलिस की टीम के द्वारा की गई

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email