महासमुन्द

बाबा साहेब ने दिया समानता का अधिकार : निखिलकांत

बाबा साहेब ने दिया समानता का अधिकार : निखिलकांत

संवाददाता- प्रभात मोहंती..

महासमुंद : आज आंबेडकर जयंती के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। अज़ाक्स महासमुंद तथा बौद्ध महासभा के तत्वावधान में आयोजित जयंती कार्यक्रम में शामिल होकर नपाध्यक्ष ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। 

इस दौरान श्री साहू ने संविधान निर्माता बाबा साहेब का स्मरण करते हुए कहा कि डॉ. आंबेडकर ने भारतीय संविधान का निर्माण किया, जो आज कई देशों के लिए आदर्श बना हुआ है। विदेशों से भी अध्यापक और छात्र इस संविधान का अध्ययन करने आते हैं। बाबा साहेब ने शोषित वर्ग सहित सभी की समानता के लिए कार्य किया। उनके बनाए संविधान के बदौलत ही आज समाज में सभी को बराबरी का अधिकार मिला है। बाबा साहेब के तीन प्रमुख सिद्धांत - शिक्षा, संघर्ष और संगठित होना, आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। 

अज़ाक्स द्वारा माल्यार्पण कार्यक्रम के दौरान l छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाती , जनजाती अधिकारी एवं कर्मचारी संघ अजाक्स महासमुंद के  डमरूधर मांझी पूर्व पार्षद, कमलेश ध्रुव जिलाध्यक्ष अजाक्स, केआर सागर प्रांताध्यक्ष सारथी समाज, एचआर बघेल समता सैनिक दल, रेखराज बघेल जिलाध्यक्ष सर्व अजा समाज, पवन धृतलहरे , श्रीमती प्रमिला संजय ध्रुव सरपंच परकोल , एसपी ध्रुव प्रांतीय सचिव अजाक्स, एमएल ध्रुव जिलाध्यक्ष शा अजजा सेवक संघ, तुलेन्द्र सागर जिला सचिव अजाक्स, आंनद कुर्रे, महेश ध्रुव, राजेश रात्रे, एडी कुर्रे, नूतन कुर्रे, गंगा बंजारे, भगवती गायकवाड़, संतोष डहरिया, गणेश टंडन, देवेन्द्र मिर्चे, केके ध्रुव , हंशा राम सोनवानी आदि उपस्थित थे। इसी तरह भारतीय बौद्ध महासभा तुमगांव चौक के कार्यक्रम में नपा सभापति गुलशन साहू, सूरज नायक, पार्षद राहुल आवडे, धनेन्द्र चंद्राकर, पियूष अमृत साहू, पप्पू ठाकुर, देवेंद्र मेश्राम, संजय रामटेके, बीपी मेश्राम, संजय वासनिक, रतन कामडे, हंसराज मेश्राम, शंकर नंदेश्वर, सतीश ऊके, राजेश भालेराव, संजय रामटेके, संतोष गजभिए, रीना वासनिक, शालिनी गजभिए आदि उपस्थित थे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email