महासमुन्द

स्वर्गीय किशोर रणधीर सिंह गौर जी के स्मृति में एकदिवसीय रक्तदान शिविर संपन्न

स्वर्गीय किशोर रणधीर सिंह गौर जी के स्मृति में एकदिवसीय रक्तदान शिविर संपन्न

संवाददाता- प्रभात मोहंती..

महासमुंद : स्वर्गीय किशोररणधीर सिंह गौर  जी के स्मृति में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन मंगलवार को जय हिंद कॉलेज परिसर महासमुंद में आयोजित किया गया, जिसे  जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में गंभीर मरीजों के लिए दान किया गया ।शिविर का आयोजनकर्ता डॉ एकता लंगेह समाज सेविका के मार्गदर्शन में किया गया। रक्तदान शिविर में  महासमुंद नगर पालिका अध्यक्ष  श्री निखिल कांत साहू, हुलसी चंद्राकर समाज सेवी,  सौरव  बाफना शामिल हुए। रक्तदान शिविर के पूर्व रक्तदान दाताओं का वजन रक्त परीक्षण  के पश्चात रक्त को जिला ब्लड बैंक में जमा किया गया। 

 शिविर आयोजन में सहयोगी संस्था के रूप में आस्था वेलफेयर सोसाइटी लोकार्पण समिति छत्तीसगढ़ जय हिंद कॉलेज महासमुंद का विशेष सहयोग रहा रक्तदान शिविर आयोजनकर्ता डॉ एकता  लंगेह जी ने अपने पिता स्वर्गीय श्री  किशोररणधीर सिंह को जी का स्मरण करते हुए कहा कि पापा जी के द्वारा समाज के जरुरतमंद विशेषकर गरीब मरीज  जिन्हें रक्त की आवश्यकता होती है उन मरीज को मदद करने की प्रेरणा दी गई थी, उन्हें के द्वारा दिए प्रेरणा और विचारों के द्वारा रक्तदान महा शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर से प्राप्त दान रक्त को जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में जमा कराए गई है , जिसे मरीजों को निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

इस अवसर पर स्वर्गीय किशोर रणधीर सिंह  जी की स्मृति में प्रति वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किए जाने की घोषणा की गई। रक्तदान  नगर पालिका अध्यक्ष श्री निखिलकांत साहू ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि दुनिया में रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं, साथ ही रक्तदान शिविर आयोजन  टीम को बधाई दी तथा इस प्रकार के पुनीत कार्य में सहयोग करने की बात कही। रक्तदान शिविर में जिला महासमुंद को समाज सेवी संस्थाओं ने सहयोग दिया जिसमें मुख्य रूप से श्याम बालाजी शिक्षण संस्थान, अल्पसंख्यक  सोसाइटी, छत्तीसगढ़ सक्षम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,अपराजिता क्लब, वैभवी वेलफेयर के पदाधिकारी  व समाज सेवी तारिणी  चंद्राकर, स्माइल खान, निरंजना चंद्राकर मधु शर्मा लीना कमल शबनम धनवानी, सविता मोहंती, फैजान, शीबा खान, मोहसिन,शबाना रागिनी सुधा रात्रि सुरेखा शर्मा,अदिति चंद्राकर सविता निषाद रामू पटेल , प्राचार्य पुष्पलता देशमुख, प्राचार्य शुभ्रा सोलोमन सहित कॉलेज की छात्र छात्राओं का विशेष सहयोग रहा रक्तदान शिविर में जिला ब्लड बैंक जिला प्रभारी डॉ दलजीत कोर टेक्नीशियन सुनील साहू , कमलेश चंद्राकर व  पैथालॉजीकल टीम का विशेष सहयोग रहा।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email