
संवाददाता- प्रभात मोहंती..
राष्ट्रीय रग्बी चैंपियनशिप गुवाहाटी के लिए जिले से ओंकार व लिशांशु का चयन
महासमुंद : भारतीय रग्बी एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय सेवंस रग्बी चैंपियनशिप का आयोजन 27 से 28 अप्रैल 2025 तक गुवाहाटी असम में आयोजित किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य की टीम शामिल होने 24 अप्रैल को मुंबई हावड़ा मेल से रवाना हुई। विदित हो कि राज्य स्तरीय रग्बी चैंपियनशिप का आयोजन स्वामी विवेकानंद स्टेडियम रायपुर में 13 अप्रैल 2205 को आयोजित किया गया, प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने के आधार पर राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए ओंकार निषाद पिता द्वारिका निषाद तुमगांव एवं लिशांशु साहू पिता चंद्रशेखर साहू तुमगांव का चयन हुआ है।
महासमुंद जिले में रग्बी खेल का प्रशिक्षण डॉ. सुनील कुमार भोई व्यायाम शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोरिंग महासमुंद द्वारा तुमगांव एवं भोरिंग में ग्रामीण क्षेत्र खेल अभ्यास योजना अंतर्गत प्रदाय किये गए खेल सामग्री से प्रतिदिन आसपास क्षेत्र के बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाता हैं। तुमगांव एवं भोरिंग क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने, खेलों का विकास करने, खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा प्रदाय करने, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने हेतु कार्य किया गया है। जिसमें खिलाडियों को खेल संसाधन कुश्ती मैट, खो-खो मैट, साफटबॉल, रग्बी, टेबल टेनिस, तीरंदाजी की खेल सामग्री विभिन्न योजनाओं से प्रदाय किया गया है। जहां से प्रतिवर्ष 100 से 150 बच्चे राज्य स्तर प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करते हैं एवं 30 से 40 बच्चे विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व कर महासमुंद जिले को गौरवान्वित कर रहे हैं।
खिलाड़ियों के राष्ट्रीय रग्बी चैंपियनशिप गुवाहाटी असम के लिए चयनित होने पर तुमगांव नगर पालिका अध्यक्ष बलराम कांत साहू, पार्षद चुवाराम टांडेकर, गौतम सिंह, हर्ष शर्मा, हेमलता यादव, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुन्द मनोज धृतलहरे, एवन साहू, अजय प्रकाश साहू, शुभांश शर्मा, पार्थ, जगदीश, अभिषेक निर्मलकर, आयुष, अशद अंसारी, नैतिक शर्मा, प्रणव शर्मा, हितेश ध्रुव, समीर यादव, भावेश तारक, विनय यादव, पुष्पेंद्र यादव, गौरव साहू, कुणाल जांगड़े, प्रवीण ध्रुव आदि ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दीं।