महासमुन्द

ईको क्लब प्रभारी परस राम सिन्हा के नेतृत्व में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरकोनी परिसर में स्वच्छता अभियान

ईको क्लब प्रभारी परस राम सिन्हा के नेतृत्व में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरकोनी परिसर में स्वच्छता अभियान

संवाददाता- प्रभात मोहंती..

महासमुंद : शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरकोनी में आज ईको क्लब प्रभारी व्याख्याता परस राम सिन्हा , विद्यालय के समस्त स्टॉफ और ग्राम पंचायत से भेजे गए मजदूरों ने साथ मिलकर ईको गार्डन में साफ़ सफ़ाई और पौधों में पानी डालने का कार्य किया। आज सरपंच महोदय बिरकोनी के द्वारा भेजे गए मजदूरों ने विद्यालय परिसर में कटाई, छटाई कर गड्ढों को भरने, मैदान को समतल करने का काम किया वर्तमान में गर्मी की छुट्टियों लगने के कारण छात्राओं के स्कूल नहीं आने पर विद्यालय स्टॉफ के सामूहिक प्रयास से ईको गार्डन में पानी डालने का कार्य लगातार किया जा रहा था। 

आज सरपंच महोदय बिरकोनी का विशेष सहयोग रहा और पूरे विद्यालय परिसर का साफ़ सफ़ाई हुआ ईको क्लब प्रभारी व्याख्याता परस राम सिन्हा ने इस अवसर पर पानी का सदुपयोग करने, पानी बचाने, पानी व्यर्थ नहीं बहने देने, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, जैविक खेती को बढ़ावा देने, कोदो, कुटकी, रागी आदि फसलों को बढ़ावा देने हेतु निवेदन किया और सब ने मिलकर पेड़ पौधें को संरक्षित और सुरक्षित रखने का कार्य किया इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य टामेश्वरी साहु, व्याख्याता रागिनी चन्द्राकर, अनुपमा मानिकपुरी, सन्तराम साहु, चित्रसेन साहु, मनहरन लाल भट्ट, निधि अग्रवाल, मनीषा तिर्की, व्यायाम शिक्षक ओमप्रकाश जायसवाल, शिक्षक महेन्द्र ध्रुव, रेणुका चंद्राकर, कार्यालयीन कर्मचारी मनीषा राजपुत, केशव कन्नौजे, जान्हवी पटेल, दुलारी, अजय दीवान  , भूषण और मजदूर गण उपस्थित रहे। 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email