
संवाददाता- प्रभात मोहंती..
महासमुंद: 28अप्रैल को शेर स्कूल मे वार्षिक परीक्षा परिणाम समारोह आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि हितेंद्र शर्मा प्रधान पाठक थे तथा अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती एस. बी.लाल के द्वारा किया गया । परीक्षा प्रभारी रोहित मिश्रा के द्वारा परीक्षा परिणाम की जानकारी दी गयी जिसमें ग्यारहवीं मे प्रथम टाकेश (82.2%) द्वितीय सेवती(76.8%) तृतीय तनु (74.8%) चतुर्थ मुस्कान व पंचम स्थान इंद्रकुमार ने तथा नवमी मे प्रथम ऐश्वर्या (96.5%) द्वितीय भाग्य श्री( 92%) तृतीय स्थान खुशी (91%) ने प्राप्त किया । सबसे ज्यादा उपस्थिति का पुरस्कार नवमी से कमलेश, मानसी , हुलसी, लक्ष्मी तथा ग्यारहवी से भावना तथा गितेश प्रदान किया गया।
9 वी बी मे प्रथम राजेश्वर नवमी कृषि मे प्रथम तरुण ग्यारहवीं गणित संकाय मे प्रथम डिगेश जीवविज्ञान मे प्रथम मनीषा व सुनैना को पुरस्कार प्रदान किया गयाl कक्षा 11वी बैंकिंग की छात्र छात्राओं को इंटर्नशिप सर्टिफिकेट वितरण किया गया। उक्त जानकारी शिक्षक दीपक शर्मा ने दी। इस समारोह को सफल बनाने मे शिक्षक दिलीप छत्रे, टोहन देवांगन, शोभा दीवान, दिव्या ताम्रकार, उमाशंकर पटेल, मधुमति डहरिया, दिनेश सोनी, भुवन साहू, कोमल साहू, संगीता टांडेकर, रेणुका शर्मा, सुषमा साहू, रिचा पटेल, मोनिका मोंगरे आशा सिंहा ,नरेश विश्वकर्मा, डोमेश्वरी साहू, हेम कुमारी नेताम, पद्मा दीवान, सलिल चौधरी, समीमकौसर, अनिता दीवान, गायत्री, दीपांशु का योगदान रहा