महासमुन्द

मनमानी:तय समय पर पटवारी नहीं पहुंच रहे ऑफिस, ग्रामीण बोले:पटवारी बिना पैसे लिए कोई काम नहीं करता लोग परेशान : अशवंत तुषार साहू

मनमानी:तय समय पर पटवारी नहीं पहुंच रहे ऑफिस, ग्रामीण बोले:पटवारी बिना पैसे लिए कोई काम नहीं करता लोग परेशान : अशवंत तुषार साहू

संवाददाता- प्रभात मोहंती..

महासमुंद :  महासमुंद विधानसभा क्षेत्र विभिन्न गांवों से लगातार  मिला रहा है शिकायत, ग्रामीणों ने बताया कि पटवारी द्वारा जाति प्रमाण पत्र, वन अधिकार पत्र, फौती काटने, नया पट्टा बनवाने आदि काम को लेकर राशि ली जाती है। ग्रामीण बोले:पटवारी बिना पैसे लिए कोई काम नहीं करता, भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहूने कलेक्टर को पत्र लिखकर कार्रवाई करने के मांग किया, तुषार ने कहा तय समय पर पटवारी नहीं पहुंच रहे ऑफिस, लोग हो रहे परेशान | समय में पटवारी के नहीं आने से किसान बाहर बैठकर इंतजार करते रहे।

पटवारी अपने मुख्यालय में कार्यालय दिवस के दिन समय पर नहीं पहुंचने से किसानों को जमीन संबंधित कार्य के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के आमजन व किसान को जमीन संबंधित कार्य के लिए पटवारी कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है। सरकार ने लोगों को परेशानी न हो इसके लिए पटवारियों को अपने मुख्यालय में सुबह 10 बजे से 5 बजे तक रहने के लिए निर्देश दिया था। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है |

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email