महासमुन्द

विश्व साईकिल दिवस के उपलक्ष्य में खिलाड़ियों ने निकाली साईकिल रैली।

विश्व साईकिल दिवस के उपलक्ष्य में खिलाड़ियों ने निकाली साईकिल रैली।

प्रभात महंती 

नागरिकों को जागरुक करने निकाली साईकिल रैली।

महासमुंद : भारतीय खेल विकास प्राधिकरण एवं संचालनालय के निर्देशानुसार खेलों इंडिया आर्चरी ट्रेनिंग सेंटर खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद द्वारा विश्व साईकिल दिवस (3 जून) के उपलक्ष्य में 01 जून रविवार को फिट इंडिया साईकिल रैली एवं तिरंगा रैली का आयोजन सुबह 7:30 बजे से तुमगांव थाना से एकलव्य आवासीय विद्यालय भोरिंग तक तीरंदाजी प्रशिक्षक एवन कुमार साहू के नेतृत्व में साईकिल रैली निकाली गई, जो तुमगांव थाना से चौक चौराहों से लेकर एकलव्य विद्यालय में संपन्न किया गया।

Open photo

विदित हो कि प्रत्येक रविवार को खेलों इंडिया सेंटर भोरिंग महासमुंद एवं तुमगांव, भोरिंग के खिलाड़ियों ने देश में होने वाले प्रदूषण को रोकने एवं फिट रहने लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम करते आ रहे हैं तथा साईकिल रैली निकाल कर लोगों को जागरूकता व देशभक्ति का संदेश दे रहे हैं। विश्व साईकिल दिवस (3 जून) के उपलक्ष्य में जिले में आयोजित रविवार के रैली को मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पंचायत तुमगांव बलराम कांत साहू ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया।

Open photo

इस अवसर पर नगर पंचायत सभापति राम शरण निर्मलकर, शत्रुघन निषाद, चोवा राम तांडेकर, रोहित साहू व कपिल साहू, कमल नारायण साहू, आरक्षक मोहित बारले, अशोक चक्रधारी उपस्थित रहे। भारत सरकार की योजनान्तर्गत संचालित खेलो इंडिया तीरंदाजी सेंटर के खिलाड़ियों एवं आसपास नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों ने एक साथ जिले के नागरिकों को अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने, दैनिक जीवन में फिटनेस को शामिल करने एवं प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य से खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज धृतलहरे के मार्गदर्शन में साईकिल रैली निकाली गई।

आयोजन को सफल बनाने में पुलिस विभाग, नेहरू युवा केंद्र, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य, जनप्रतिनिधियों, नागरिकों, खेल संघ के खिलाड़ी जगदीश धीवर, अभिषेक निर्मलकर, लिशांशु , शुभांश शर्मा, ओंकार निषाद, खेलों इंडिया तीरंदाजी सेंटर के खिलाड़ियों नीलम साहू, जया साहू का सहयोग रहा। खेलों इंडिया तीरंदाजी सेंटर में 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन तीरंदाजी खेल प्रशिक्षण शिविर में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। जिसमें इच्छुक खिलाड़ी शामिल होकर अभ्यास कर सकते हैं।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email