महासमुन्द

जून में सभी राशन दुकानों में होगा 'चावल उत्सव', तीन माह का चावल मिलेगा एक साथ

जून में सभी राशन दुकानों में होगा 'चावल उत्सव', तीन माह का चावल मिलेगा एक साथ

प्रभात महंती 

महासमुंद : छ.ग. शासन के मुख्य मंत्री विष्णुदेव साय एवं खाद्यमंत्री दयालदास बघेल के निर्देश पर जून माह मे सभी राशन दुकानो मे चावल उत्सव का आयोजन कर हितग्राहियों को 3 माह का एक साथ चावल दिया जाने को लेकर न.पा. उपाध्यक्ष देवीचंद राठी भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष महेन्द्र शिका, पार्षदगण पियूष साहू,मधु धनीराम यदू, भाजपा नेतागण हनिश बग्गा,गौरव राठी, ने जिला खाद्य अधिकारी अजय यादव से चर्चा की।

Open photo

श्री राठी ने बताया की शासन द्वारा पुरे प्रदेश मे जून माह मे चावल उत्सव का आयोजन कर 3 माह का एक मुश्त चावल मुफ्त मे बी.पी.एल. राशन कार्ड धारियों को देने का निर्देश है श्री राठी एव श्री सिका ने खाद्य अधिकारी से कहा कि शहर के 24 राशन दुकानो मे इसे उत्सव के रूप मे मनाया जावे सभी 30 वार्ड के पार्षदो व जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जावे उनके देख रेख मे हितग्राहियों को चावल का वितरण होना चाहिये कई राशन दुकानदार समय पर दुकान नही खोलते है ऐसंे दुकान दारो पर सख्ती बरतते हुए समय पर दुकान खोलवाया जावें राशन दुकानों मे स्टाक कम न हो इसका पहले मानिटिरिंग होनी चाहिऐ की दुकानों मे प्रर्यापत स्टाक हो शासन के भण्डार मे कोई कमी नही है

Open photo

कम से कम 100 राशन कार्ड का चावल दुकान में हमेसा उपलब्ध रहे शहर के 30 वार्ड मे हितग्राहियो तक प्रचार प्रसार कराया जावे भुनादी के लिये नगरपालिका से सहयोग मांग कर एलाउन्स कराये राशन दुकान दार तौल का विशेष ध्यान राखे ईसके लिए निर्देश जारी किया जावे राठी जी ने बताया की छ.ग. शासन की अच्छी पहल है बरसात मे जनता को बार बार भटकना नही पडेगा एक साथ 3 माह का राशान मिलने से हितग्राहियों मे खुशी की लहर है छ.ग. शासन ऐसे पुनीत कार्य के लिये साधुवाद की पात्र है उन्होने बी.पी.एल कार्डधरियों से भी अनुरोध किया है की अपने निकट के उचित मुल्य की राशन दुकान मे पहले पहुंच कर 3 माह के चावल का लाभ लें।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email