रायगढ़

खरसिया मे लंबे समय से जमे हुए पुलिस कर्मचारियों का हो ट्रांसफर - मोनू केसरी

खरसिया मे लंबे समय से जमे हुए पुलिस कर्मचारियों का हो ट्रांसफर - मोनू केसरी

खरसिया : खरसिया क्षेत्र के पुलिस थानों में लंबे समय से जो पुलिसकर्मी पदस्थ है उनका ट्रंासफर नहीं होने होने के कारण नगर सहित खरसिया विकासखण्ड की पुलिस व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।  नगर सहित आस पास के क्षेत्रों में खुले आम अवैध कच्ची शराब का व्यवसाय काफी फल फुल रहा है।  इस बारे में खरसिया पुलिस को पूरी जानकारी होने के बावजूद भी अवैध कच्ची शराब माफियाओं पर कार्यवाही नहीं किये जाने से जहां एक ओर नगर सहित पूरे विकासखण्ड अवैध शराब भट्टी में परिवर्तित हो चुका हैं वहीं कच्ची शराब सुलभ तरह से उपलब्ध होने से जहां एक ओर लोगों में इस कच्ची शराब पीने से स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है वहीं आसानी से मिलने वाली इस कच्ची शराब का सेवन अब युवा पीढ़ी के साथ ही साथ किशोरवर्ग का पसंदीदा शौक बना गया है।  यदि इस पर शीघ्र ही रोक नहीं लगाई गई तो वो दिन दूर नही जब खरसिया विकासखण्ड पूरी तरह से कच्ची शराब के गिरफ्त में हो।

इसके अलावा क्षेत्र में सट्टा का कारोबार अब पुरानो खाईवालों से दूर होकर नये नये किशोर वर्ग एवं युवा वर्ग के पास आ चुका है।  आज खरसिया नगर के युवा एवं किशोर वर्ग के लोग बढ़े जोर शोर से आनलाईन सट्टा खिलाते हुए करोड़ो कमा रहे है।  इस बारे में भी खरसिया पुलिस को पूरी तरह से जानकारी है लेकिन लंबे अरसे से जमे पुलिसकर्मी इन सटोरियों से प्रतिमाह मोटी रकम वसूल कर उन्हें खुलेआम आनलाईन सट्टे खिलाने हेतु प्रोत्साहित कर रहे है।

इसलिये खरसिया थाना एवं चौकी में लंबे समय से जमे हुए पुलिसकर्मियेां का स्थानांतरण जिले से बाहर किया जाना नितांत की आवश्यक है।  क्योंकि खरसिया पुलिस के ये कर्मी अपना स्थानांतरण खरसिया क्षेत्र के आस पास के थानों में कराकर पुनः खरसिया पुलिस चौकी या थाना में अपना स्थानांतरण करवा लेते है। इसलिये लिये खरसिया थाना/चौकी में लंबे समय से पदस्थ पुलिसकर्मियों का रायगढ जिला से बाहर स्थानांतरण किया जाना अति आवश्यक है।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email