
संवाददाता- प्रभात मोहंती..
महासमुंद: मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजनातर्गत हितग्राहियों को जून माह में 3 महीने के एकमुश्त चावल वितरण को छग शासन द्वारा चावल उत्सव के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है | स्थानीय नयापारा वार्ड नंबर 4 एवं 5 के उचित मूल्य की राशन दुकान में चावल उत्सव का शुभारंभ पूर्व विधायक ,प्रदेश प्रवक्ता डॉ विमल चोपड़ा जी के द्वारा किया गया | इस अवसर पर शहर मण्डल अध्यक्ष महेंद्र सिका,नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी,महामंत्री पूर्व पार्षद मीना वर्मा,वार्ड पार्षद जीतू ध्रुव,राहुल आंवड़े, बूथ अध्यक्ष भगवती करकसे, महेश चौहान,सारिका यादव सहित हितग्राही नागरिक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे