महासमुन्द

महासमुन्द में चावल उत्सव का आगाज, वार्ड 14 के राशन केंद्र में हुआ शुभारंभ

महासमुन्द में चावल उत्सव का आगाज, वार्ड 14 के राशन केंद्र में हुआ शुभारंभ

संवाददाता- प्रभात मोहंती..

महासमुन्द : वार्ड नं. 14 स्थित लोक सेवा महिला प्रा.ऊ. भण्डार सार्वजनिक राशन वितरण केन्द्र में चावल उत्सव का शुभारम्भ भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप चन्द्राकर, नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी, भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र सिका, पार्षदगण - माखन पटेल, चन्द्रशेखर बेलदार, पार्षद प्रतिनिधि सोनाधर सोनवानी, भाजपा नेतागण - शरद मराठा, पलास यादव द्वारा किया गया। 

चावल उत्सव के अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप चन्द्राकर ने छ.ग. शासन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि प्रदेश की जनता को बरसात में परेशानी न हो इसलिए 3 माह का राशन एक साथ दिया जा रहा है सभी बी.पी.एल., ए.पी.एल. राशन कार्डधारी 30 जून तक 3 माह का चावल राशन दुकान से प्राप्त कर ले ऐसी अपील चन्द्राकर ने की और कहा कि बी.पी.एल. वालों को चावल मुफ्त में दिया जा रहा है। 

नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी ने राशन दुकानदार को कहा कि हितग्राहियों की शिकायत आ रही है कि आप चावल के बदले रूपये लेने के लिए प्रेरित कर रहे है जो गलत है हितग्राहियों को खाद्य सुरक्षा गारन्टी के तहत राशन देना है। यह गलती न करे दुकान में 3 माह एक साथ चावल देने का प्रचार प्रसार करे। छ.ग. शासन के इस महती कदम के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, खाद्यमंत्री दयालदास बघेल, सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा का आभार व्यक्त किया गया है।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email