
संवाददाता- प्रभात मोहंती..
महासमुन्द : माहेश्वरी पंचायत, युवा मण्डल, महिला मण्डल एवं बालिका मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में श्री महेश नवमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। माहेश्वरी समाज के द्वारा बाबा रामदेव मंदिर में वंशोत्पत्ति पर्व के उपलक्ष्य में सर्वप्रथम भगवान महेश का अभिषेक पूजन एवं महाआरती की गई। अभिषेक पूजन आशीष शिवानी राठी दम्पत्ति ने जोड़े से किया। वृद्धाआश्रम पहुंचकर आश्रम में निवासरत आश्रितों को भोजन कराया गया तथा आश्रम परिसर में पौधा रोपण, ब्लड चेकअप कैम्प, तथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ब्लड कलेक्शन के लिए जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम आयी थी।
समाज के 15 लोगों ने स्वस्फूर्त रक्तदान कर संदेश दिया कि जरूरतमंद लोगो को समय पर ब्लड उपलब्ध हो उनका जीवन बचा सके इसलिए रक्तदान आवश्यक है। दोपहर में श्री शांतीनाथ जैन भवन मंे मंचीय कार्यक्रम हुआ जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. रमेश भट्टर तिल्दा प्रदेश उपाध्यक्ष छ.ग. प्रादेशिक माहेश्वरी सभा, विश्वनाथ राठी रायपुर, प्रदेश खेल मंत्री छ.ग. प्रादेशिक माहेश्वरी युवा मण्डल संगठन, ज्योति लढ्ढा अध्यक्ष महिला मण्डल महासमुन्द अध्यक्षता पन्नालाल चाण्डक अध्यक्ष माहेश्वरी पंचायत, विशेष अतिथिगण देवीचन्द राठी उपाध्यक्ष नगर पालिका महासमुन्द, द्वारकादास चाण्डक उपाध्यक्ष माहेश्वरी सभा धमतरी जोन, पारस चाण्डक सचिव माहेश्वरी पंचायत, ताराचन्द चाण्डक प्रदेश कार्यकारी सदस्य छ.ग. प्रादेशिक माहेश्वरी सभा, मुलचन्द लढ्ढा कार्यक्रम संयोजक धमतरी जिला जोन, श्याम राठी अध्यक्ष स्थानीय महेश युवा मंच, सचिव गौरव राठी, श्रीमती उमा चाण्डक महिला संगठन कोषाध्यक्ष धमतरी जिला जोन, चन्दा टावरी सचिव, स्थानीय माहेश्वरी महिला मण्डल मंच पर अतिथि बतौर उपस्थित थे।
भगवान महेश के तैलीय चित्र में दीप प्रज्जवलित एवं सामुहिक महेश वन्दना करके शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. रमेंश भट्टर ने महेश नवमी पर्व की समाजजनों को बधाई देते हुये कहा कि हम सब भगवान महेश की सन्तान है हमे भगवान शिव के आदर्शो पर चलकर समाज को और मजबूत बनाये। युवा वर्ग के कन्धों पर भविष्य है इनसे अपेक्षा है कि संगठन को मजबूत करे। छ.ग. प्रदेश युवा संगठन के खेल मंत्री विश्वनाथ राठी ने कहा कि पांच तत्वो से शरीर का निर्माण हुआ है। भगवान शब्द में भी वही पांच तत्व है भगवान शिव की विशेष कृपा समाज जनों पर है हम सब भगवान महेश की सन्तान है इसका हमें गर्व होना चाहिए। नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी ने कहा कि माहेश्वरी समाज के लिए यह दिन विशेष महत्व रखता है क्योंकि इसी दिन उनके पूर्वजों को भगवान शिव ने आशीर्वाद दिया था। ज्येष्ठ माह की नवमी हम सबके जीवन में नई उर्जा, नवीन प्रकाश और समृद्धि लेकर आया है। जिस तरह देवों के देव महादेव कहा जाता है इसी तरह माहेश्वरी समाज की महिमा है जिसे बरकरार रखना हम सबका दायित्व है। श्री राठी ने मातृशक्ति को प्रणाम करते हुये कहा कि बच्चों को संस्कारवान बनाने का काम मातृशक्ति का है समाज को मजबुती प्रदान करने मंे महिलाओं का विशेष योगदान है। उन्होने युवा पीढ़ी की भी तारीफ की और कहा की समाज के युवा खासकर युवतियां उच्च शिक्षा में आगे है। माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष पन्नालाल चाण्डक ने कहा कि मेरे कन्धों पर समाज के भवन बनाने का बीड़ा है जिसे सभी के सहयोग से सम्भव है सबसे अपेक्षा है कि ऐसे पुनीत कार्य में सहयोग करें। ज्योति लढ्ढा, श्याम राठी ने भी बधाई उद्बोधन के माध्यम से दी। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मंचीय कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रदीप्ती चाण्डक एवं कु. संजना चांडक ने किया तथा आभार माहेश्वरी पंचायत सचिव पारस चाण्डक, युवा मण्डल सचिव गौरव राठी ने किया।
रात्रि में भगवान महेश की भव्य शोभायात्रा बाबा रामदेव मंदिर से बाजा गाजा के साथ निकाली गई जिसमें समाज के सभी महिला पुरूष युवा बच्चे शामिल हुये शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से भ्रमण कर मंदिर में विसर्जित हुई। भगवान महेश की आकर्षक झांकी थी। जगह-जगह चौक चौराहों में आतिशबाजी की गई समाजजनों ने रास्ते में जलपान व्यवस्था रखी थी। छ.ग. कृषि एवं बीज निगम आयोग के अध्यक्ष चन्द्रहास चन्द्राकर एवं भाजपा नेताओं ने डॉ. अम्बेडकर चौक में शोभायात्रा का स्वागत किया। अन्त में उपस्थिति पर लक्की ड्रा निकाला गया जिसमें एक ही परिवार को तीनो लक्की ड्रा प्राप्त हुआ। लक्की ड्रा में प्रथम स्थान श्रीमती कंचन राठी, द्वितीय संतोष राठी, तृतीय बृजमोहन राठी रहे। समाज के होनहार युवा 10वीं, 12वी., उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।सभी कार्यक्रम को सफल बनाने में माहेश्वरी पंचायत, माहेश्वरी युवा मण्डल, माहेश्वरी महिला मण्डल, बालिका मण्डल का अनुकरणीय योगदान रहा।