महासमुन्द

नक्सली हमले में शहीद हुए एडीशनल एस.पी. आकाश राव गिरेपूंजे, न.पा. उपाध्यक्ष ने की घटना की कड़ी निंदा

नक्सली हमले में शहीद हुए एडीशनल एस.पी. आकाश राव गिरेपूंजे, न.पा. उपाध्यक्ष ने की घटना की कड़ी निंदा

संवाददाता- प्रभात मोहंती..

महासमुंद : आकाश राव गिरेपूंजे एडीसनल एस.पी. कोंटा डिविजन के उपर नक्सलियों द्वारा किये गये कायरना बम बलास्ट में शहीद होने पर न.पा. उपाध्यक्ष देवीचंद राठी ने घटना की घोर निंदा की और कहा की उनका बलिदान व्यर्थ नही जाएगा केन्द्र और राज्य सरकार के नक्सली समाप्त ऑपरेशन और ज्यादा कठोर होगा श्री राठी ने कहा कि आकाश राव गिरेपूजें महासमुन्द जिला में अपनी सेवाएं अतरिक्त पुलिस अधिक्षक की रूप में पूर्व में दी थी वे एक जिंदा दिल व्यक्तित्व के धनी थे । बडे़ से बड़े मामलो को हंसते हुए सुलझाने काम करते थे पुलिस जगत मंें उनकी क्षति हमेशा महससु होगी । श्रद्धांजली व्यक्त करते हुये भगवान से पार्थना की परिवार को शक्ति साहस इस दुख की घड़ी में प्रदान हो

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email