
संवाददाता- प्रभात मोहंती..
महासमुंद : भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष तथा वार्ड 25 के पार्षद भाऊराम साहू ने शासन द्वारा एकमुश्त 3 माह का राशन वितरण योजना का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, खाद्यमंत्री दयालदास बघेल तथा विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा का आभार व्यक्त किया है। श्री साहू ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार माननीय विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा की निगरानी में पूरे प्रदेश सहित महासमुंद विधानसभा के राशन कार्ड गरीब हितग्राहियों को निःशुल्क 3 माह का राशन वितरण किया जा रहा है।
एकमुश्त समय से पूर्व तीन माह का राशन मिलने से गरीब राशन कार्ड हितग्राहियों को काफी सुविधा मिलेगी। बरसात के मौसम में भीगते हुए राशन दुकानों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इस योजना से गरीब हितग्राहियों में उत्साह का माहौल है। श्री साहू ने कहा कि निशुल्क राशन वितरण से सरकार का अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिलाने की जो संकल्प है वह साकार होते दिख रहा है। सुशासन की सरकार में आज समस्त योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को अग्रिम रूप से मिल रहा है। उन्होंने बताया कि मेरे वार्ड में हितग्राहियों को एकमुश्त तीन माह का राशन वितरण कार्य के शुभारंभ के दौरान हितग्राहियों में भारी उत्साह व खुशी की लहर देखा गया। साथ ही सभी हितग्राही मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते नजर आए।