
संवाददाता- प्रभात मोहंती..
महासमुंद : स्थानीय वार्ड 27 स्थित जगत विहार कॉलोनी में आज सीसी रोड निर्माण हेतु नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने पालिका के सभापति, पार्षदों तथा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति विधिवत भूमिपूजन किया। भूमिपूजन कर अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि शहर के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता है। पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में हाई मास्ट लाइट, नाली, सड़क निर्माण तथा पेयजल व्यवस्था को सुव्यवस्थित रूप से संचालित कार्य करने की दिशा में कार्य हो रहा है। आज इस वार्ड में सीसी रोड निर्माण से स्थानीय नागरिकों को बेहतर आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी। हमारा प्रयास शहर को विकास की दिशा में अग्रसर करना है।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद गुलशन साहू, पार्षद धनेंद्र चंद्राकर, पार्षद नीरज चंद्राकर, रिंकू चंद्राकर एवं वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।