
संवाददाता- प्रभात मोहंती..
महासमुन्द : मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य मोबाईल सेवा के अन्तर्गत आज वार्ड नं. 14 एवं 19 में स्थित पुराना मंडी में लोगो का ईलाज कर रहे बस का निरीक्षण करने नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी, पार्षदगण - कल्पना सुर्यवंशी, चन्द्रशेखर बेलदार पहुंचे थे। डॉक्टर दीवान अपनी सेवा दे रहे थे लेकिन बहुत सी दवा का अभाव था। दवा नही होने के कारण लोग ईलाज कराकर जा रहे थे जबकि दवा की खरीदी हो चुकी है।
दवा स्टोर में है लेकिन मोबाईल बस में इवाइयों का टोंटा था इस पर दवा स्टोर कन्ट्रोलर से दुरभाष पर देवीचन्द राठी ने कहा कि दवा स्टोर में होने के बावजूद आप दवा बस में नही दे रहे है जबकि 2 माह का खरीदना था लेकिन इस योजना में 5 माह का दवा आ चुका है एक गाड़ी में 1 माह के लिए 3 लाख की दवा खरीदने का प्रावधान है। कल से मोबाईल बस तब ही रवाना करे जब बस में आवश्यक दवा की व्यवस्था हो जाये। दवाईयां रहने के बावजूद बस में जीवन रक्षक दवाओं का अभाव समझ से परे है। छ.ग. शासन जरूरत मंद लोगों के मुफ्त इलाज के लिए संकल्पित है इसे गम्भीरता से लेवें। निरीक्षण के दौरान भाजपा नेतागण शरद मराठा, रोशन बग्गा, देवांगन, गौरव राठी भी थे।