महासमुन्द

महासमुंद: वार्ड 18 के गुडरूपारा में चावल उत्सव, हितग्राहियों को मिला तीन माह का राशन

महासमुंद: वार्ड 18 के गुडरूपारा में चावल उत्सव, हितग्राहियों को मिला तीन माह का राशन

संवाददाता- प्रभात मोहंती..

महासमुन्द: वार्ड नं. 18 गुडरूपारा स्थित सार्वजनिक राशन वितरण केन्द्र में चावल उत्सव मनाया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी, भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र सिका, वार्ड नं. 18 पार्षद माधुरी धनीराम यादव, पूर्व पार्षदगण - चन्द्रशेखर जलक्षत्री, सोनाधर सोनवानी उपस्थित होकर बी.पी.एल. एवं ए.पी. एल. राशन कार्डधारियों को एवं साथ 3 माह का राशन वितरण किये।

नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी ने छ.ग. शासन की प्रशंसा करते हुये कहा कि 3 माह का एक साथ चावल मिलने से जनता में खुशी की लहर है अभी चावल मोबाईल के ओ.टी.पी. से दिया जा रहा है 20 मई से शहर के सभी राशन केन्द्रो में थम्ब मशीन नई वाली आ जायेगी उसके बाद अंगुठा लगाकर राशन दिया जाना प्रारम्भ होगा। उन्होने कार्डधारियों से अपील की है कि राशन सभी को दिया जायेगा राशन से कोई वंचित नही रहेगा। किसी भी प्रकार की परेशानी नही होने की जायेगी। भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र सिका ने कहा कि छ.ग. के पुरे प्रदेश में चावल उत्सव धुमधाम से मनाया जा रहा है।

राशन दुकानदार कार्डधारियों के साथ कड़ा व्यवहार न करे तथा चावल के बदले नगदी न देवे। चावल ही उपलब्ध कराये शासन के पास पर्याप्त मात्रा में चावल का स्टाक है।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email