
संवाददाता- प्रभात मोहंती..
महासमुन्द : वार्ड नं. 18 स्थित गुडरूपारा तालाब का निरीक्षण नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी, वार्ड नं. 18 पार्षद पति धनिराम यदू, पूर्व पार्षदगण सोनाधर सोनवानी, चन्द्रशेखर जलक्षत्री ने किया। श्री राठी ने बताया की तालाब जलकुम्भी से भरा हुआ है बरसात के पहले सफाई की जरूरत है। जलकुम्भी के चलते लोग निस्तारी नही कर पा रहे है। हालांकि कुछ दिन पहले जे.सी.बी. से तालाब के आस पास की सफाई हुई थी लेकिन जलकुम्भी की सफाई जे.सी.बी. से नही हो सकती इसके लिए मैनुअल सफाई की जरूरत है।
सफाई प्रभारी को दुरभाष पर निर्देश दिया गया कि तालाब की सफाई के लिए नगर पालिका से सफाई दस्ता भेजे तथा बरसात के पहले सफाई आवश्यक है अगर नगर पालिका के कर्मचारियों से सफाई नही हो पाती ऐसी स्थिति में भावपत्र से मछूआरों से साफ कराये। लगभग शहर के सभी तालाबों की स्थिति खराब है गन्दगी से भरा हुआ है। जनता को भी जागरूक होने की जरूरत है कि तालाबों को साफ सुथरा रखे अवशिष्ट पदार्थ तालाब में न डाले। छ.ग. शासन तालाबों का संरक्षण व सौन्दर्यकरण के लिए जागरूक है शीघ्र ही सरकार बजट जारी करेगी। 16वें वित्त भी आने वाला है उससे भी शहर के तालाबों को संरक्षित किया जा सकता है।