महासमुन्द

बेलसोण्डा स्थित पानी फिल्टर प्लान्ट मे श्री कृष्ण सदाशिवराम थिटे नाम से बोर्ड लगाया जावे - उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी

बेलसोण्डा स्थित पानी फिल्टर प्लान्ट मे श्री कृष्ण सदाशिवराम थिटे नाम से बोर्ड लगाया जावे - उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी

संवाददाता- प्रभात मोहंती..

महासमुन्द : बेलसोण्डा स्थित नगर पालिका से संचालित फिल्टर प्लान्ट की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी, वार्ड नं. 22 पार्षद चन्द्रशेखर बेलदार पहुंचे थे। मौके पर जल प्रभारी सीताराम चेलक प्लान्ट की सफाई नगर पालिका के मजदूरों से करा रहे थे। फिल्टर प्लान्ट में 4 मोटर 75 एच.पी. के लगे हुये है जिसमें एक लिकेज है उसे तत्काल सुधारने को कहा गया। पानी फिल्टर करने के सामानों का निरीक्षण किया जिसमें देखा गया कि सोडियम हाइपो क्लोराइड पहले से खत्म हो गया है चूना, एलम और ब्लीचिंग पाउडर ही है।

 टेक्नीशीयन से कहा गया कि नगर पालिका सी.एम.ओ. को अवगत क्यो नही कराया गया। सोडियम हाइपोक्लोराइड की भी पानी फिल्टर में अहम भूमिका होती है जल प्रभारी को कहा गया कि बरसात में पानी फिल्टर के लिए सभी सामग्री की ज्यादा जरूरत पड़ती है जिन सामग्रियों की कमी है उसे शीघ्र खरीदा जावे। जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो ये नगर पालिका की पहली प्राथमिकता है। फिल्टर प्लान्ट जब लोकार्पण हुआ था उस समय की पोताई की हुई है दीवालों को रंग रोगन एवं पोताई करायी जावे। 

एंट्री गेट में फिल्टर प्लान्ट का कोई नाम लिखा हुआ नही है जबकि श्री कृष्ण सदाशिव राव थिटे के नाम पर प्लान्ट का नामकरण वर्षो पहले किया जा चुका है शीघ्र ही श्री कृष्ण सदाशिव राव थिटे फिल्टर प्लान्ट का बोर्ड लगाने जल प्रभारी को कहा गया। इसके अलावा फिल्टर प्लान्ट में पेड़ पौधे लगे हुये है जो अव्यस्थित है माली लगाकर व्यवस्थित करे जिससे प्लान्ट की सुन्दरता बढ़ेगी। क्षेत्र का एक मात्र फिल्टर प्लान्ट है जिसे स्कूली बच्चें देखने आये तो उन्हे अच्छा महसुस हो इसके लिए प्लान्ट के खाली जगह में वृक्षारोपण भी किया जावे। पानी को टेस्ट करने के लिए आवश्यक कम्प्युटराईस उपकरण लगाना भी आवश्यक है। 

फिल्टर प्लान्ट के गोडाउन का भी निरीक्षण किया गया जिसमें हजारों की संख्या मे पूर्व कार्यकाल के पार्षदों की पार्षद निधि से खरीदे डस्टबिन रखे हुये है डस्टबिन को तत्काल वितरण कराया जावे। जिससे गोडाउन भी खाली होगा और नागरिकों को भी डस्टबिन उपलब्ध हो पायेगा। बड़े डस्टबिन जिनको सार्वजनिक जगह पर लगाना है ऐसे सभी डस्टबिन का स्थल चयन कर तत्काल लगाया जावे जिससे सार्वजनिक कचरे लोग डस्टबिन में डाल पाये। केन्द्र सरकार के पैसों का सदुपयोग हो पायेगा। उपरोक्त सभी बातों को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र लिखकर तत्काल सभी कामों को कराने का निर्देश दिया जावेगा। साथ में भाजपा नेता गौरव राठी भी थे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email