
संवाददाता- प्रभात मोहंती..
महासमुंद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल का 11 साल पूर्ण होने पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष भाऊराम साहू ने भाजपा के लिए एक बड़ी उपलिब्ध बताया है। उन्होंने बताया कि 11 सालों में इन 11 सालों में देश कई अहम फैसलों का गवाह रहा। जिसने जनता के मन में मोदी सरकार के प्रति भरोसे को बढ़ाया है। इसका असर बीते लोकसभा चुनावों में भी दिखा और जनता ने बीजेपी को देश की कमान फिर से सौंपने का फैसला सुनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सम्मान व देशवासियों के विकास के लिए दिन रात एक कर मेहनत किया।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब आपरेशन सिंदूर के रूप में दिया। मोदी सरकार ने देश व देशवासियों के हित में इन 11 सालों में अनेक निर्णय लिए। वक्फ संशोधन बिल, मध्यम वर्गीय लोगों को टैक्स में राहत, 2026 तक नक्सलवाद के सफाये का दृढ़ संकल्प, तीन नए आपराधिक कानून, एक राष्ट्र, एक चुनाव (वन नेशन, वन इलेक्शन), वीनस ऑर्बिटर मिशन के विकास को मंजूरी, वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य कवर का विस्तार, लद्दाख के लिए नए जिले, आईएनएस अरीघाट भारतीय नौसेना में शामिल किया। मोदी के सशक्त नेतृत्व में देश ने बड़े फैसले लेकर राष्ट्र को मजबूत बनाया। जिससे उनकी लोकप्रियता आज शिखर पर है।