महासमुन्द

महासमुन्द पुलिस के द्वारा शेयर मार्केट के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा ।

महासमुन्द पुलिस के द्वारा  शेयर मार्केट के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा ।

संवाददाता- प्रभात मोहंती..

 लाखों रूपये की धोखाधडी करने वाले 02 आरोपी चौकी भंवरपुर पुलिस के गिरफ्तार में।

 प्रार्थीयो से 18,73,000 रूपये की गई ठगी

 पति और पत्नी मिलकर ठगी को दिए  थे अंजाम l 

महासमुंद :  घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया निर्मला पटेल पति मनोज पटेल ग्राम भवरपुर के द्वारा चौकी भवरपुर में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि लोकनाथ खुंटे एवं संगीता खुंट दोनों को किराये की मकान में रहने के लिए दिये ,रहने के दौरान हम दोनो से लोकनाथ खुंटे एवं उसकी पत्नि संगीता खुंटे से आपस में बातचीत करते करते दिनांक 27.02.2024 को शेयर मार्केट में पैसा लगाकर रकम को 18 माह में दुगुना करने की बात बताये l जिससे मैं उनकी बातो में आकर अपने पति मनोज पटेल को बताई l जिससे मैं उन दोनो को कुल रकम 2,48,000/- (दो लाख अडतालीस हजार रूपये) दी हूं जब 18 माह बीत जाने के बाद मैं इधर उधर से पता किये तो मुझे पता चला कि आसपास के कई लोगो से जैसे ग्राम झारबंद का पिताम्बर चौधरी ,भवरपुर का ज्योति ओगरे ,ग्राम रसोडा के निवासी हेमलाल बंजारा, दुर्पत लाल नायक से भी रकम ठगी कर धोखाधड़ी किया गया है।  प्रार्थीया के रिपोर्ट पर चौकी भवरपुर थाना बसना में आरोपी लोकनाथ खुंटे एवं संगीता खुंटे के विरूध्द अपराध धारा 420, 34 भादवि का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस की टीम के द्वारा उक्त आरोपीयों का पतासाजी कर सांकरा में जाकर घेराबंदी कर 01 पुरूष व 01 महिला को पकडा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) लोकनांथ खुंटे पिता स्व. चैतु खुंटे उम्र 39 वर्ष सा. सावित्रीपुर थाना सांकरा महासमुन्द एवं पत्नि (02) संगीता खुंटे पति लोकनाथ खुंटे उम्र 37 वर्ष सा. सावित्रीपुर सांकरा महासमुन्द का निवासी होना बताई।

पुलिस पूछताछ पर प्रार्थीया निर्मला पटेल के साथ घोखाधडी करना स्वीकार किये और बताये कि दोनो ग्राम पलसापाली, कोटेनदरहा में दोनो सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ है जल्दी अमीर बनने के चक्कर में दोनो के द्वारा शेयर मार्केट में पैसा 18 माह में पैसा दुगुना हो जाता है कहकर लोकलुभावन वादा कर निर्मला पटेल से 2,48,000 रूपये, पिताम्बर पटेल ग्राम झारबंद 4,50,000 रूपये एवं ज्योति ओंगरे से 8,00,000 रूपये एवं हेमलाल बंजारा एवं दुर्पत लाल नायक दोनो से 3,75,000 रूपये कुल 18,73,000 रूपये तथा और कई लोगो से पैसा लेकर मै और मेरी पत्नि के द्वारा   मुवी बनाने में  खर्च कर दिये है और कुछ पैसा खाना पीने में उठा दिये अभी वर्तमान में हमारे पास कुछ भी पैसा नही है। पुलिस की टीम के द्वारा पुरूष व महिला (पति/पत्नि) आरोपियान के विरूध्द चौकी भवरपुर थाना बसना में अपराध क्रमांक 236/2025 धारा 420, 34 भादवि के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email