महासमुन्द

शहर को स्वच्छ बनाने स्वच्छता दीदियों की भूमिका महत्वपूर्ण : नि​खिलकांत

शहर को स्वच्छ बनाने स्वच्छता दीदियों की भूमिका महत्वपूर्ण : नि​खिलकांत

संवाददाता- प्रभात मोहंती..

 नपाध्यक्ष ने किया एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण

महासमुंद : नगर पालिका अध्यक्ष नि​खिलकांत साहू ने म​णिकंचन केंद्र तुमाडबरी का निरीक्षण कर स्वच्छता दीदियों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने म​णिकंचन केंद्र में स्वच्छता दीदियों के कार्यों की प्रशंसा कर उन्हें नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में उनके सहयोग के​ लिए धन्यवाद दिया तथा उन्हें शहर विकास में भागीदार बनने प्रेरित किया। श्री साहू से मिलकर स्वच्छता दीदियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं। 

श्री साहू ने एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण करते हुए देखा कि स्वच्छता दीदियों द्वारा घरों से निकलने वाले गीले एवं सूखे कचरे को व्यवस्थित रूप से अलग किया जा रहा था। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रक्रिया न केवल स्वच्छता के लिए आवश्यक है, बल्कि कचरे के बेहतर प्रबंधन की दिशा में एक सराहनीय पहल भी है। इसके साथ ही कचरा कलेक्शन केंद्र का भी अवलोकन किया। जहाँ पुराने, अनुपयोगी वस्तुओं को एकत्रित किया जाता है, ताकि उन्हें पुनः उपयोग में लाया जा सके। इसके अतिरिक्त, कम्पोस्ट सेंटर का भी निरीक्षण किया। जहाँ जैविक कचरे से खाद तैयार की जा रही है। यह प्रक्रिया पर्यावरण के लिए अनुकूल एवं टिकाऊ कृषि के लिए अत्यंत उपयोगी है। इस अवसर पर श्री साहू ने कर्मचारियों एवं दीदियों के कार्यों की सराहना की  तथा उन्हें और अधिक प्रभावशाली ढंग से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।

श्री साहू ने बताया कि फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लां एक ऐसा संयंत्र है जो मानव मल-अपशिष्ट (फिकल स्लज) को सुरक्षित रूप से प्रबंधित और उपचारित करने के लिए बनाया जाता है, खासकर उन क्षेत्रों में जहाँ केंद्रीयकृत सीवेज सिस्टम नहीं है। यह मल-अपशिष्ट को संसाधित करके पानी और खाद जैसी उपयोगी चीजें बनाता है। म​णिकंचन केंद्रा के निरीक्षण के दाैरान श्री साहू ने व्यव​स्थित रूप से हो रहे कार्यों पर खुशी व्यक्त करते हुए स्वच्छता दीदियों को किसी भी रूप से समस्या या परेशानी आने पर सदैव सहयोग के लिए तत्पर रहने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर स्वच्छता प्रभारी नौशाद बक्श सहित स्वच्छता दी​दी उप​स्थित थे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email