महासमुन्द

भारतीय बास्केटबॉल टीम ने मालदीप में जीता स्वर्ण पदक

भारतीय बास्केटबॉल टीम ने मालदीप में जीता स्वर्ण पदक

संवाददाता- प्रभात मोहंती..

दिव्या ने भारतीय बास्केटबॉल टीम से खेलते हुए मालदीप में जीता स्वर्ण पदक। 

भारतीय टीम ने एशियन चैंपियनशिप मलेशिया के लिए किया क्वालिफाई।

महासमुंद :  अंडर 16 एशियन चैंपियनशिप क्वालीफायर दिनांक 12 से 15 जून तक आयोजित किया गया जिसमें भारतीय टीम ने श्रीलंका, बांग्लादेश, मालदीप से लगातार मैच जीतकर फ़ाइनल में प्रवेश किया। फ़ाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराकर स्वर्ण पदक जीता एवं FIBA अंडर 16 वूमेन एशियन चैंपियनशिप 2025 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जो दिनांक 14 से 20 सितम्बर 2025 तक मलेशिया में आयोजित किया जाएगा। भारतीय बास्केटबॉल बालिका टीम में छत्तीसगढ़ से महासमुंद जिले की दिव्या रंगारी पिता विनोद रंगारी शामिल होकर स्वर्ण पदक जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल कर प्रदेश को गौरवान्वित किया है।

 जिला आगमन पर जिला बास्केटबॉल संघ महासमुंद के पदाधिकारियों एवं अन्य संघ के पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों ने जोरदार स्वागत किया। दिव्या राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने के साथ भारतीय टीम के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होकर इंडिया टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहीं। नेशनल कोचिंग कैंप ऑफ इंडिया अंडर 16 वूमेन नेशनल बास्केटबॉल टीम का प्रशिक्षण शिविर बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा दिनांक 18 मई से 11 जून 2025 तक नेशनल स्पोर्ट्स सेंटर चेन्नई में आयोजित किया गया था जिसमें महासमुंद की दिव्या रंगारी का चयन इंडिया कैंप के लिए हुआ था। 

नेशनल कैंप के पश्चात भारतीय बास्केटबॉल टीम में दिव्या का चयन हुआ। इससे पहले दिव्या ने अंडर 16 यूथ राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ प्रदेश की टीम से खेलते हुए सबसे अधिक अंक बनाएं थे। छत्तीसगढ़ की महिला टीम ने चैंपियनशिप पांडिचेरी में 4 था स्थान हासिल किया था। दिव्या ने 48 वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप अगस्त 2023 पांडिचेरी में छत्तीसगढ़ की बालिका टीम से खेलते हुए स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही हैं जिसमें दिव्या ने अच्छा प्रदर्शन किया था। महासमुंद जिले में बास्केटबॉल खेल का अभ्यास प्रतिदिन स्थानीय मिनी स्टेडियम महासमुंद में किया जाता हैं जिसमें आसपास क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्र के बच्चे शामिल होते हैं। जिले के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भागीदारी करने के साथ ही पदक जीतने में सफल रहे हैं।

विगत वर्षों में जिले से बास्केटबॉल खेल में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ी आशीष शर्मा, आदित्य पटेल, आयुष कन्नौजिया, प्रीतम कन्नौजे, समीर कोसरे, शशांक चतुर्वेदी, हिमांशु सिंह, सिद्धार्थ चंद्राकर, अभिषेक अंबिलकर, ओजस्वी चंद्राकर, योजना रंगारी, स्वाति, निधि राजपूत, श्रेया घोष, राइमा दास आदि ने भागीदारी की है। भारतीय बास्केटबॉल टीम में छत्तीसगढ़ से एक मात्र बालिका खिलाड़ी महासमुंद जिले से दिव्या रंगारी के स्वर्ण पदक जीतने एवं एशियन चैंपियनशिप दिनांक 14 से 20 सितम्बर 2025 में क्वालिफाई होने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ के विभिन्न पदाधिकारी राजीव जैन अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ, चेयरमैन विजय अग्रवाल, नरेश डाकलिया कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ, राजीव चौबे, सजी थॉमस छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ कोषाध्यक्ष, आर.एस गौर अन्तर्राष्ट्रीय कोच, जे वेणु, एन के बंछोर, परविंदर सिंह, साहीराम जाखड़, जसवंत सिंह खालसा, सरजीत चक्रवर्ती, धीरज गोयल, रवि भगत, राजेंद्र यादव,पदक जीतने पर नगर में जिलाध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर, खिलावन बघेल नितेंद्र बनर्जी, सोमेश दवे, निर्मल जैन, मोती  साहू, नीतू साहू, भोजराम साहू, सुनील चंद्राकर, नुरेन चंद्राकर अध्यक्ष जिला बास्केटबॉल संघ महासमुंद, गौरव चंद्राकर चेयरमैन जिला बास्केटबॉल संघ महासमुंद, शुभम तिवारी सचिव जिला बास्केटबॉल संघ महासमुंद, मनीष श्रीवास्तव, बादल मक्कड़, संतोष कुमार सोनी, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण मनोज धृतलहरे, किरण महाडीक, पिता विनोद रंगारी, माता सपना रंगारी, सुभाष मंडल, विवेक मंडल, अभिषेक अंबिलकर, कुलेश्वर चंद्राकर, निखिल चंद्राकर विकास सोनी, पुरन साहू, आकाश सोनी, हिरेंद्र साहू, इमरान अली, मनीष चंद्राकर, योजना रंगारी, तारणी साहू, सौम्या, श्रेया घोष, राइमा दास ने शुभकामनाएं दीं।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email