महासमुन्द

स्वामी आत्मनंद शासकीय इंग्लिश स्कूल नयापारा महासमुन्द में शाला प्रवेशोत्सव संपन्न

स्वामी आत्मनंद शासकीय इंग्लिश स्कूल नयापारा महासमुन्द में शाला प्रवेशोत्सव संपन्न

संवाददाता- प्रभात मोहंती..

महासमुन्द :  नगर से स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूूल नयापारा महासमुन्द में आज दिनांक 16 जून को छ.ग. शासन के आदेशानुसार शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अतिथि के रूप में श्री देवीचंद राठी उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद महासमुन्द, पार्षद गण मुष्ताक खान, सीता टोंडेकर, राहुल आवड़े, भाजपा शहर महामंत्री मीना वर्मा, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष महेन्द्र सिक्का थे।

अतिथियों का स्वागत बैच एवं तिलक लकाकर किया गया। स्वागत भाषण संस्था के प्राचार्य अमी रूफस ने किया। सभी नव प्रवेशित छात्रों को अतिथियों के द्वारा गुलाल लगाकर, चाकलेट प्रदान कर शाला प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की गई। इस अवसर अपने उद्बोधन में नपा उपाध्यक्ष ने कहा कि आत्मानंद स्कूल के छात्र बहुंत ही भाग्यशाली हैं जिसे इस सर्व सुविधा युक्त वातावरण एवं स्कूल में अध्ययन करने का अवसर मिल रहा है। छ.ग. सरकार विद्यार्थियों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के योजनाओं के माध्यम से छात्रो को लाभान्वित कर रही है। इस अवसर पर मीना वर्मा, राहुल आवड़े ने भी अपने विचार व्यक्त करते हंुए छात्रों को नवीन सत्र् में शाला प्रवेश की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।  समस्त अतिथियों ने शाला की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भरसक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका नेहा दुबे ने किया एवं आभार प्रदर्शन प्रमोद कुमार कन्नौजे ने किया। इस अवसर पर संस्था के शिक्षक जी.आर.टांडेकर, प्रियंका पीटर, शिवा कोटेश्वरम्मा मेंकला, विकास यादव, डॉ. शशबीर कौर संधु, मितेश शर्मा, कृति थवाईत, कल्याणी सोनकर, आकांक्षा भोई, हीरालाल जोशी, तृषा शर्मा, रंजीत सिंह रूपराह, रूपा पांडेय, दिव्येश वाणी, हेमलाल चक्रधारी, राधिका शर्मा, रवि ठाकुर, मदनलाल कौशिक, शनि ठाकुर, नेहा सिंह, आकांक्षा जैन, रौनक अग्रवाल, ध्रुति श्रीवास्तव, ऋतुराज देवांगन, अंशुमाला बारिक, मनीषा कन्नौजे, प्रेम यादव, अंजली कहार, मोहन, झम्मन, प्रकाश, दुर्गा, माहेश्वरी आदि उपस्थित थे।  

प्रमोद कुमार कन्नौजे मीडिया प्रभारी
स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल
नयापारा महासमुन्द

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email