
संवाददाता- प्रभात मोहंती..
अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 02 तस्कर पुलिस की गिरफ्त में।
आरोपीयों के कब्जे से 110 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 16,50,000 रूपये एवं एक टाटा डीआई वाहन कीमती 8,00,000 रूपये, 01 नग मोबाईल कीमती 6000 रूपये कुल कीमती 24,56,000 रूपये (चौबीस लाख छप्पन हजार रूपये) जप्त।
पुलिस को चकमा देने के लिये वाहन के पीछे ट्राली में चेम्बर बनाकर कर रहे गांजा की तस्करी।
Anti Narcoties Task Force की टीम एवं थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द पुलिस संयुक्त कार्यवाही।
महासमुंद : Anti Narcoties Task Force की टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी तथा end to end एवं फाइनेंशियल इनवेस्टिगेशन ,सोर्स प्वाइंट, डेस्टिनेशन प्वाइंट पर प्रभावी कार्यवाही, स्त्रोत के बारे मे विस्तृत जानकारी लेकर उनके विरूद्ध विधिसंगत विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। कि
थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द क्षेत्र में दिनांक 17.06.2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक सफेद रंग के टाटा डीआई वाहन क्रमांक सीजी 04 एमएल 2991 में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बागबाहरा मार्ग से महासमुंद की ओर आ रहे हैं। उक्त सूचना पर Anti Narcoties Task Force की टीम एवं पुलिस की टीम के द्वारा एन.एच. 353 राजिम जाने का मार्ग तिराहा जाकर नकाबंदी किया कुछ समय बाद मुखबीर के बताये हुलिया का वाहन क्रमांक सीजी 04 एमएल 2991 आयी जिसमें दो व्यक्ति सवार थे जिसे घेराबंदी कर पकडा गया।
जिससे नाम पता पुछने पर व्यक्तियों ने अपना नाम (01) शाहरूख खान पिता शेख मुस्ता क खान उम्र 29 वर्ष साकिन घासीदास नगर जामुल थाना जामुल जिला दुर्ग छ0ग0 (02) आकाश कोसरे पिता कार्तिक राम कोसरे उम्र 20 वर्ष साकिन घासीदास नगर जामुल थाना जामुल जिला दुर्ग छ0ग0 का निवासी होना बताये। पुलिस टीम के द्वारा व्यक्तियों से पुछताछ किया गया पुछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगा लगातार पुछताछ करने पर वाहन के पीछे डाला (ट्राली) के समतल भाग के निचे चेम्बर में गांजा रखना स्वीकार किये जिस टीम के द्वारा वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी दौरान चेम्बर में खाकी रंग के टेप से टैपिंग किया हुआ कुल 110 नग पैकेटों में प्रत्येक पैकेट में 01-01 किग्रा0 गांजा कुल 110 कि0ग्रा0 मिला। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और भिलाई, दुर्ग में बिक्री करने ले जाना बताये। भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपीयों के कब्जे से 110 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 16,50,000 रूपये एवं एक टाटा र्डीआ वाहन कीमती 8,00,000 रूपये 01 नग मोबाईल कीमती 6000 रूपये जुमला कीमती 24,56,000 रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में अपराध धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत् न्यायिक रिमार्ड पर भेजा गया।यह सम्पूर्ण कार्यवाही Anti Narcoties Task Force की टीम एवं महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई।