महासमुन्द

मजदूर हित में आगे आए भाजपा नेता, श्रम विभाग से ली कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

मजदूर हित में आगे आए भाजपा नेता, श्रम विभाग से ली कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

संवाददाता- प्रभात मोहंती..

महासमुन्द :  न. पा. उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी एवं भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र सिक्का जिला श्रम कार्यालय पहुंच कर जिला अधिकारी डी.एन.पात्र से छ.ग. भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल एवं असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा मण्डल द्वारा मजदूरों के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली। श्री राठी ने कहा कि श्रम अधिकारी ने जानकारी मे बताया कि भवन सन्निर्माण कर्मकार योजना के लिए पहले नियोजक निर्माणकर्ता के प्रमाणपत्र की आवश्यकता थी। अब यें बाध्यता छ.ग. की विष्णुदेव साय की सरकार ने हटा दी है। पंजीयन कार्य सरल हो गया है । कार्यालय में आकर या च्वाईस सेंटर से भी पंजीयन कराया जा सकता है। उक्त दोनों नेताओं ने कहा कि विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा की मंशा वार्डाे में शिविर लगाकर श्रम विभाग के कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी जावे तथा वार्डो में ही मजदूरों का पंजीयन एवं पुराने कार्ड धारियों  का नवीनीकरण कार्य किया जावे 

इस पर जिला अधिकारी ने कहा कि वार्डो में भी शिविर श्रम विभाग लगाने को तैयार है इसके लिए योजना बना लेगें। उन्होने जानकारी में यह भी बताया कि महासमुन्द में मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिको के बच्चों के लिए निः शुल्क कोचिगं सहायता योजना प्रारम्भ की गई है। जिसमें वर्तमान में 82 बच्चों को कोंचिग आनलाईन दी जा रही है तथा लगभग 68 बच्चों को  इस योजना से जोड़ना है। पी.एस.सी. छ.ग. व्यवसायिक परीक्षा मण्डल बैकिगं, रेल्वे, पुलिस भर्ती परीक्षा की कोंचिग देने का प्रावधान है। इसके लिए शा. महाप्रभुवल्ल्भाचार्य  महाविद्यालय एवं जय हिन्द कॉलेज केा चयनित किया गया है तथा उड़ान एकेडमी से कोंचिग दी जावेगी इसी तरह मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत 3 वर्ष पूर्व के पंजीकृत श्रमिकों के प्रथम दो संतान अविवाीित पुत्री जिनकी आयु 18 वर्ष से 21 वर्ष  हो एवं कम से 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण हो ऐसे छात्राओं को छ.ग. सरकार 20000रू. एकमुश्त सहायता राशि देगी इसलिए सभी हायरसेेकेन्ड्री स्कूल के श्रमिक परिवार  के कन्याओं को आन लाईन आवेदन करना चाहिए  श्री राठी ने सभी स्कूल कॉलेज के प्राचार्यो से भी आग्रह किया है कि श्रम विभाग की योजनाओं की जानकारी रखकर मजदूर परिवार के बच्चों को लाभान्वित करें ।  

दीदी ई रिक्सा सहायता योजनो के तहत 3 वर्ष के पंजीकृत निर्माण महिला श्रमिक को ई रिक्सा खरीदने के लिए एक लाख अनुदान राशि दिया जाना है महिलाओं को रोजगार के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए यह योजना मील का पत्थर साबित होगी ऐसी बहुत सी योजना की जानकारी अधिकारी द्वारा दी गई लगभग 11 योजनायें श्रमिकों के कल्याण के लिए भाजपा की सरकार चला रही है। पूर्व की कांग्रेस सरकार नें श्रम विभाग की योजनाओं को ढप्प कर दिया था जब से राज्य में भाजपा की सरकार आई है, ढेर सारी कल्याणकारी योजनायें चलायी जा रही है । पंजीकृत मजदूरों से अपिल की है कि जागरूक होकर योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेंवे तथा नये पंजीयन भी कराये ।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email