
संवाददाता- प्रभात मोहंती..
महासमुंद : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी विकासखण्ड बागबाहरा में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन सेवानिवृत शिक्षक बी. आर. साहु की विशेष उपस्थिति और महाविद्यालय गुरुकुल आश्रम आमसेना खरियार रोड से पहुंचे योग प्रशिक्षक पौरुष आर्य, श्रीनिवास आर्य के सहयोग से सम्पन्न किया गया कार्यक्रम में प्राचार्य डोमन सिंह टंडन , समस्त स्टॉफ , समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे इस अवसर पर सूर्य नमस्कार, कपाल भाती, अनुलोम विलोम, वज्रासन, वक्राशन, शीर्षासन , मंडूकासन, धनुरासन,पवनमुक्तासन, वृक्षाशन आदि आसनों को कर के बताया गया, संस्था के प्राचार्य डोमन सिंह टंडन ने योग के महत्व पर विस्तार पूर्वक बताते हुए अपने दिनचर्या में नियमित योग शामिल करने हेतु सुझाव दिया।
बी. आर. साहु ने बताया की नियमित योग अपना कर अपने आप को स्वस्थ रख सकते है योग विद्यालय प्रांगण में सम्पन्न करवाया गया संचालन और व्यवस्था बनाने में व्याख्याता परस राम सिन्हा, नेश लाल धृतलहरे का सहयोग रहा, व्याख्याता गण संजय कुमार बारसागड़े, बी.एल.टंडन,रवि प्रकाश, श्रीमती नीलू सोनी, कुलेश्वर सिंह ठाकुर, आनंद राम व्यौहार, बी. आर. ध्रुव, आशीष दीवान, शिक्षक उदेश्याम यादव, देवानंद चंद्राकर, लीलाधर वर्मा, पुष्कर भारती, कार्यालयीन कर्मचारी हितेश साहू, रईस मिर्जा, कार्तिक राम यादव , धनेश्वरी सेन, संजना, ऐश्वर्या साहु, दामिनी, पुष्पा, लक्ष्मी बंजारे, नीरज बंजारे, मुदित यादव,दयासागर एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।