
संवाददाता- प्रभात मोहंती..
महासमुन्द : महासमुन्द छ.ग. शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव के निर्देश पर प्रदेश के नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत में सिटी डेव्हलपमेंट योजना के तहत 5 साल की कार्ययोजना मंगाये जाने को लेकर नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी ने अपने वार्ड नं. 14 रेल्वे पटरी किनारे मोहल्ले के लोगों की बैठक रखकर विकास संबंधी चर्चा की। देवीचन्द राठी ने पटरी किनारे निवासरत लोगो से जानकारी ली की आपके मोहल्ले में कौन कौन से विकास कार्य कराना है सभी ने अपने अपने तरीके से विकास की बात रखी प्रमुख मांग पटरी किनारे सी.सी. रोड निर्माण का है
श्री राठी ने मोहल्ले वासियों को बताया कि 6 माह पहले ही रेल्वे पटरी किनारे सी.सी. रोड निर्माण का ठेका हो चूका है। 10 लाख की लागत से रोड बनाया जावेगा। ठेकेदार को वर्क आर्डर हो चूका है जल्द ही काम शुरू होगा। प्रमुखता से आवास की मांग उठी पटरी किनारे निवासरत लोगों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराया जावे। प्लास्टिक पानी टंकी लगाने की बात आयी वार्ड में आंगनबाड़ी भवन बनाने की मांग आयी। श्री राठी ने बताया कि वार्ड की जनता से रायसुमारी कर विकास के 5 साल सिटी डेव्हलपमेंट प्लान बनाने में आसानी होगी तथा जनता भी खुश रहेगी कि उनसे सुझाव लिया जा रहा है। सभी वार्ड के पार्षदों से राठी ने अपील करते हुये कहा कि सिटी डेव्हलपमेंट प्लान 5 वर्षीय बनाने के लिए वार्डो मोहल्लों में बैठक रखकर उनसे सुझाव लेवें जिससे शहर हित में एक अच्छा विकास का प्लान बन पायेगा।
श्री राठी ने आगे कहा कि अभी वार्ड नं. 14 में 3 जगह और बैठक रखी जायेेगी। सिटी डेव्हलपमेन्ट प्लान बनाने के लिए छ.ग. शासन के इस अभिनव योजना के लिए बैठक में आभार व्यक्त किया गया। भाजपा के बुथ प्रभारी पलास यादव, अम्बा बाई सोनी, रमेश साहू, मनोज भोई, विष्णू यादव, राखी मानिकपुरी, राखी सोनी, रेखा साहू, गुणा साहू, झनक साहू सहित मोहल्लेवासी उपस्थित थे।