महासमुन्द

सोनवानी पटवारी व नायब तहसील तुमगांव टेकेन्द्र नुरूटी को निलंबित, दोनों के खिलाफ विभागीय जांच की शिकायत राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा जी को ज्ञापन सौंपा : अशवंत तुषार साहू

सोनवानी पटवारी व नायब तहसील तुमगांव टेकेन्द्र नुरूटी को निलंबित, दोनों के खिलाफ विभागीय जांच की शिकायत राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा जी को ज्ञापन सौंपा : अशवंत तुषार साहू

संवाददाता- प्रभात मोहंती..

महासमुंद :  भाजपा के सक्रिय सदस्य व किसान नेता अशवंत तुषार साहू  ने गलत नाम चढ़ाने पर खिलाफ विभागीय जांच व सस्पेंड करने की बात कही, एक गंभीर गलती है और संबंधित विभाग द्वारा इस पर सख्त कार्रवाई की शिकायत राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा जी को ज्ञापन सौंपा तुषार साहू  अपने ज्ञापन में कहा  अछोली खसरा नंबर 905/2 सोनवानी पटवारी का काम भूमि रिकॉर्ड और अन्य सरकारी दस्तावेजों को ठीक से रखना है। गलत नाम चढ़ाने से लोगों को भूमि संबंधी मामलों में गलत नाम दर्ज होने से बार-बार तहसील ऑफिस का चक्कर काटने मे मजबूर हैं, जिससे उन्हें कानूनी या वित्तीय नुकसान, अर्थिक छति होती है, यह एक गंभीर गलती है और पटवारी को सस्पेंड किया जाना चाहिए। गलत नाम चढ़ाना, भूमि रिकॉर्ड में एक महत्वपूर्ण त्रुटि है, जो कानूनी विवादों और अन्य समस्याओं को जन्म दे सकती है।

दिनांक 4 जून को नायब तहसील तुमगांव टेकेन्द्र नुरूटी को ज्ञापन सोपा गया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया है।  संदेह है कि  तहसीलदार भी इस मामले में सम्मिलित है, जो पटवारी को बचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इसलिए, संबंधित विभाग को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और पटवारी व नायब तहसील तुमगांव टेकेन्द्र नुरूटी को निलंबित कर देना चाहिए, साथ ही पर्यवेक्षक को नोटिस देना चाहिए।  इसके अलावा पटवारी व नायब तहसील तुमगांव टेकेन्द्र नुरूटी  के खिलाफ विभागीय जांच भी की जाना चाहिए और दोषी पाए जाने पर उसे और भी सख्त सजा दिया जाए। 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email