
संवाददाता- प्रभात मोहंती..
महासमुंद : विश्वविद्यालय के द्वारा स्थानीय सेवाकेंद्र उपकार भवन में महासमुंद पतंजलि योग प्रशिक्षक तिलक साव के सानिध्य में संस्थान के ब्रम्हा कुमार कुमारी भाई बहनों ने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योगासन प्राणायाम किया, बच्चे युवा बुजुर्ग सभी ने बढ़-चढ़कर लिया, तिलक साव जी ने योग विभिन्न क्रियाएं जैसे कपाल भारती, अनुलोम-विलोम, भस्त्रिका प्राणायाम, आदि आसनों को नित्य प्रति दिन करने के फायदों से अवगत कराया ।
सेवाकेंद्र संचालिका ब्रम्हा कुमारी प्रीती दीदी ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कहा कि सारी दुनिया आज के दिन को महत्व देते हुए योग प्राणायाम सिखते है ये हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है पर आज के तनाव भरे माहौल में मन को स्वस्थ और जीवन को खुशहाल बनाने के लिए संस्थान में राजयोग मेडिटेशन सीखया जाता है जो अति अति आवश्यक है , सभी भाई-बहनों ने आजीवन योग करने की प्रतिज्ञा ली।