संवाददाता- प्रभात मोहंती..
महासमुन्द : वीरांगना रानी दुर्गावती के शहादत दिवस पर आदिवासी समाज द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बीटीआई रोड स्थित रानी दुर्गावती के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण भाजपा जिलाध्यक्ष ऐतराम साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी, वार्ड नं. 23 पार्षद पति राजू चन्द्राकर पूर्व पार्षद अरविन्द प्रहरे, स्काउड गाईड जिला उपाध्यक्ष आनन्द साहू ने की और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ऐतराम साहू ने रानी दुर्गावती को नमन करते हुये कहा कि वीरांगना ने मुगल शासनकाल में शासन किया कई बार आक्रमण उनके उपर हुये लेकिन हर बार सफल रही आखरी बार जब उन पर मुगल शासन के सिपाहियों ने उन्हे धोखे पर आक्रमण किया तब वे उनके हाथों शहीद होना स्वीकार नही किया स्वयं अपने तलवार से वे देश के लिए बलिदान हुई उनके जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी ने रानी दुर्गावती के जीवन से सीख लेने की बात कही और कहा कि उनका जीवन संघर्षो से भरा रहा लेकिन महिला होते हुये भी हार नही मानी मुगलों के खिलाफ लड़ते हुये उन्होने अपनी शहादत दी मुगल सेना के खिलाफ डटकर मुकाबला किया जिससे वे भारतीय इतिहास में एक महान शहीद और देशभक्त के रूप में जानी जाती है। आदिवासी समाज के साथ सभी समाज के लोगों को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये। आदिवासी समाज के प्रदेश जिला एवं तहसील स्तर के पदाधिकारी समाज जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


.jpg)



.jpg)
























