
संवाददाता- प्रभात मोहंती..
समाज के प्रतिभाओं को प्रेरित करने इस तरह का आयोजन जरूरी : निखिलकांत
महासमुंद : छत्तीसगढ़ करण महंती समाज का स्वर्ण जयंती व सम्मान समारोह कार्यक्रम खैरा स्थित मांगलिक भवन में आयोजित किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में बीजेपी जिलाध्यक्ष येतराम साहू तथा नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू शामिल हुए। इस अवसर पर समाज जनों ने नपाध्यक्ष श्री साहू का आत्मीय स्वागत किया। समाज के प्रतिभाओं को सम्मानित करने आयोजित इस कार्यक्रम को नपाध्यक्ष ने अत्यंत प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि समाज की एकता के लिए समाज के प्रतिभाशाली, समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित कर उन्हें प्रेरित किया जाना आवश्यक है। इस तरह के आयोजनों से हमें समाज, प्रदेश व देश हित में कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।
नपाध्यक्ष ने समाज के सभी वरिष्ठ जनों, पदाधिकारियों को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से किशोरचंद्र महांती संरक्षक, राजकिशोर महांती, प्रताप महांती, किशोर कुमार महांती, मनोहर महांती, प्रभात महांती, संजय महांती, पवित्र मोहन महांती, आनंद महांती आदि उपस्थित थे।