महासमुन्द

दिव्या रंगारी की स्वर्णिम उपलब्धि पर महासमुन्द गौरवान्वित, घर पहुंचकर न.पा. उपाध्यक्ष देवीचंद राठी ने दी शुभकामनाएं

दिव्या रंगारी की स्वर्णिम उपलब्धि पर महासमुन्द गौरवान्वित, घर पहुंचकर न.पा. उपाध्यक्ष देवीचंद राठी ने दी शुभकामनाएं

संवाददाता- प्रभात मोहंती..

महासमुन्द : छ.ग. प्रदेश में महासमुन्द वार्ड क्र.10 इमलीभाठा निवासी सुश्री दिव्या रंगारीे भारतीय बास्केट बॉल टीम का प्रतिनिधि करते हुये अण्डर 16 एशियन इन्टरनेशन चैम्पययनशिप में श्रीलंका को हराकर स्वर्णपदक दिलाने पर आज उनके ईमलीभाठा निवास पहुंचकर न.पा. उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र शिक्का, न.पा. में नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षद नानू भाई, वार्ड क्र. 10 पार्षद  माखन पटेल पार्षदगण सुनैना पप्पु ठाकुर, कल्पना सूर्यवंशी, भाजपा शहर मंत्री मीना वर्मा, भाजपा महिला मोर्चा पदाधिकरी सुजाता विश्वनाथन, भाजपा नेता हनीष बग्गा, जिला मिडिया प्रभारी गोपाल वर्मा, खिलावन यादव, समीर करकसे, वर्षा चन्द्राकर ने गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया और उक्त नताओं ने कहा कि भारत की ओर से छत्तीसगढ़ के तरफ से केवल एक दिव्या रंगारी ने प्रतिनिधित्व कर छत्तीसगढ़ सहित महासमुन्द का गौरव बढ़ाया है। 

होनहार दिव्या का हौसाला बुलंद है उन्होने बताया कि भारत की टीम मालदीप में फायनल मैच में श्रीलंका को हराकर एशियन चैम्पियनशीप मलेशिया के लिए क्वालीफाइड हुई है जो कि मलेशिया में 14 से 20 सितम्बर तक मैच होंगे जिसमें महासमुन्द छत्तीसगढ़ से दिव्या रंगारी पंहुचकर भारत का प्रतिनिधित्व करेगी उन्होने इस स्थान पर पहुंचने के लिए अपने कोच अभिषेक अम्बिलकर सुभम तिवारी को बाताया तथा अपने पिता विनोद रंगारी एवं माता सपना रंगारी को अपना आदर्श बतायी की मेरा होसला हमेश बढ़ाते रहे प्रारम्भिक शिक्षा महासमुन्द के गुडसेफर्ड में ग्रहण करने बाद 10वीं की पढ़ाई बम्बई के कोरवस एकेडमी  अमेरिका संस्था से कर रही है । कु. दिव्या छत्तीसगढ़ के लिए सात बार नेशनल  बास्केट बॉल मैच खेल चुकी है ।  

9 अगस्त 2023 के पांडीचेरी में गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ था । बास्केट बॉल फेडरेशन आफ इंडिया में प्रशिक्षित हुई है । और हमेशा प्रशिक्षण जारी है। उनके पिता विनोद रंगारी अपनी बेटी दिव्या के प्रदर्शन से बहुत खुश है उन्होने कहा कि उनकी बेटी उनके लिए कभी बोछ नही रही कम पैसे में भी इस ऊंचाई पर पंहुची है जो हमारे लिग गर्व की बात है । रंगारी परिवार में ऐसी विभूति होगी हमने सोचा नही था ।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email