महासमुन्द

स्वर्ण जयंती समारोह में महांती समाज ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

स्वर्ण जयंती समारोह में महांती समाज ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

संवाददाता- प्रभात मोहंती..

महासमुंद : छग करण महांती समाज ने अपना 50वीं वर्षगांठ स्वर्ण जयंती सम्मान समारोह के रूप में मनाया। भीमराव अंबेडकर सामुदायिक भवन महासमुंद में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, अध्यक्षता छग करण महांती समाज अध्यक्ष मनोहर महांती, विशेष अतिथि पूर्व विधायक पूनम चंद्राकर, भाजपा जिला अध्यक्ष ऐतराम साहू, नपाध्यक्ष निखिलकांत साहू अध्यक्ष उत्कल करण समाज नन्दू महांती, माँ तारिणी महिला मंच इंदिरा महांती, अर्चना महांती-उत्कल करण महिला मंच पिथौरा रहे।

मां तारिणी महिला मंच के सदस्यों रश्मि महांती, पुष्पांजलि महांती, मिली महांती, वर्षा महांती, शस्मिता पटनायक, गीतांजलि, तारा ने ओडिशा का राज्य गीत वंदे उत्कल जननी व छग राज्य गीत अरपा पैरी के धार प्रस्तुत किया। समाज के सचिव पवित्र महांती ने समाज की स्थापना का विस्तारपूर्वक उल्लेख किया, पश्चात समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। सम्मान समारोह में, समाज के संस्थापक सदस्य व वर्तमान संयोजक किशोर कुमार महांती, प्रतापचंद महांती, विपिन बिहारी महांती, पवित्र मोहन महांती, किरण पटनायक, स्व. संध्या पटनायक (मरणोपरान्त) सम्मान अतिथियों ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया।, पश्चात अगली कड़ी में इन 50 वर्षों में तात्कालिक कार्यकाल में अध्यक्षों अलेख महांती, विपिन महांती, संजय महांती, मनोहर महांती, स्व. निरंजन महांती, स्व. युधिष्ठिर (मरणोपरान्त) स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

 स्व. युधिष्ठिर महांती का सम्मान उनकी धर्म पत्नी सूर्यकान्ती महांती एवं स्व निरंजन महांती का सम्मान नंदी महांती पिथौरा ने प्राप्त किया। शिवशंकर पटनायक पिथौरा को साहित्य सेवा में, स्व.शिवा नंद महांती पिथौरा साहित्य सेवा, गोपाल सरकार को संगीत, चंदन सरकार एवं शुभम सरकार को गायन व संगीत, सुरेश महांती चागबाहरा का पर्यावरण संरक्षण, मयंक महांती व वैभव महांती को रक्त दान के लिए, आकाश महांती, (नेशनल क्रिकेट-दिल्ली) उदय महांती पिथौरा बेडमिंटन स्टेट, आस्था पटनायक को ओडिशी नृत्य, वीर प्रताप महांती को सब जूनियर जूडो कराते नेशनल, सृष्टि महांती को बुद्धि कौशलता में प्रथम, स्व. मोहन महांती व स्व. दमयंती महांती को समाज को भवन निर्माण में 2.50 लाख प्रदान किये जाने हेतु, विपिन महांती को समाज सेवा, अमित महांती को शासकीय अधिकारी,, राहुल महांती को समाज में प्रथम डॉ. की उपाधि पर सम्मानित किया गया। मनोज महांती को लोककला मंचों में संचालन, अभिनय व गायन के लिए अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर समाज के बाल कलाकारों व युवाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। आस्था पटनायक का शास्त्रीय ओड़ीसी नृत्य एवं बच्चों में शिल्पी, शुभी, तारिणि, सृष्ठी, गोलू, परी, शौर्य, प्रज्ञा, पंखुड़ी, बागबाहरा, भूमि बसना, पीहू, मोना श्रेया, रायना, अयांशी, गनिका, किट्टू पिथौरा ने एकल व सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। मां तारिणी मंच के सदस्यों- पुष्पा, मिली, सृष्टि, वर्षा, सुमन तारा ने संबलपुरी नृत्य पेश किया। अंत में पेटला ग्रुप में अपना प्रसिद्ध राक फनी डांस प्रस्तुत किया। रायपुर से पधारे राजनंदिनी पटनायक ने शानदार ओड़ीसा नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बागबाहरा से ललित महांती, पिथौरा से उत्कल करण समाज एवं महिला मंच के समस्त पदाधिकारीगण एवं सदस्य, बसना से पंकज महांती, रायपुर से रविन्द्र, सुधीर, सपना, आरंग से पुष्पा महांती, फुलबानी से राजकिशोर पटनायक, पप्पू महांती, पदमपुर-किशोर राजू, रायगढ़ शोभना आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अन्त में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। विदित हो कि चंदूलाल साहू ने समाज को 5 लाख., पूनम चंद्राकर ने 2 लाख, प्रकाश चंद्रांकर ने 2 लाख, राशि महिलांग ने बोरवेल खनन का सहयोग, स्व. अग्नि चंद्राकर ने 50 हजार एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी ने एक लाख रुपए अपनी निधियों से प्रदान किया है। पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर ने 5 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है, जो कि प्रक्रिया में है।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email