मोहला मानपुर चौकी

अंबिकापुर में धूमधाम से मना जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव, नवप्रवेशी बच्चों का हुआ आत्मीय स्वागत

अंबिकापुर में धूमधाम से मना जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव, नवप्रवेशी बच्चों का हुआ आत्मीय स्वागत

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा' से साभार

अंबिकापुर : अंबिकापुर जिले में बुधवार को राजमोहिनी देवी भवन में जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज उपस्थित रहे। मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया और उन्हें पाठ्यपुस्तकें, गणवेश तथा अन्य शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई।

सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा ही सच्चा धन है, जो कभी नष्ट नहीं होता। उन्होंने बच्चों को मेहनत और लगन से पढ़ने तथा माता-पिता और देश का नाम रोशन करने का संदेश दिया। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि बच्चों की रुचि के अनुसार उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ खेल और अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें।

 जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन

कार्यक्रम में लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज और अंबिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल ने भी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज को आगे ले जाती है। कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। उन्होंने कहा कि बच्चों को बेहतर माहौल, संसाधन और अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा नृत्य और नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया गया। साथ ही छात्रों द्वारा तैयार की गई शैक्षणिक सामग्री के स्टॉल भी लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान सरस्वती सायकल योजना के तहत 9वीं कक्षा की छात्राओं को सायकल वितरित की गई, जिससे उन्हें स्कूल आने-जाने में सुविधा हो सके।

 जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन

शाला प्रवेशोत्सव में शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। खेल क्षेत्र में राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मान मिला। इसी तरह छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय स्पेशल ओलंपिक प्रतियोगिता 2025 में भी जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निरुपा सिंह, उपाध्यक्ष श्री देवनारायण यादव, नगर निगम सभापति श्री हरमिंदर सिंह  सहित  जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी शिक्षाविद् एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email