
संवाददाता- प्रभात मोहंती..
महासमुन्द : छ.ग. शासन के नगरीय प्रशासन विभाग के द्वारा नगर पालिका क्षेत्रों में समग्र विकास को लेकर सिटी डेवलपमेन्ट प्लान पुरे प्रदेश में तैयार कराया जा रहा है जिसके तहत महासमुन्द नगर पालिका के 30 वार्डो में पार्षदों द्वारा पंचवर्षिय विकास की कार्ययोजना बनाकर पालिका में जमा की जा रही है। नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी ने भी वार्ड क्र 14 के समग्र विकास को लेकर कार्ययोजना बनाई है साथ ही शहर के प्रमुख विकास कार्यो को प्राथमिकता से जोड़ने के लिए कार्ययोजना मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक सलामे को 10 पत्रों में दिया गया है।
शहर के लिए करोड़ो की योजना बनाकर पूर्व में केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू छ.ग. शासन के उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री को दिया जा चुका है। श्री राठी ने बताया कि शासन की अच्छी पहल है इससे पांच वर्षो में शहर में क्या क्या काम विकास के कराये जाने है जिसकी रूपरेखा तैयार हो जायेगी। वार्ड क्रमांक 14 में दो गली मृत है जिसे चालू कराया जा सकता है।
एक मूर्गा दुकान को हटाकर नया रोड बन सकता है उसी तरह आलोक चन्द्राकर घर के पास 3 फीट की गली है उस गली को 10 फीट करने से आवागमन सुलभ होगा पुराना मण्डी में कॉम्प्लेक्स बन रहा है जिसमें एक नया रोड प्राप्त होगा इसके लिए संबंधित भूमि धारक को मुआवजा देना पडे़गा जिससे दो नये रोड वार्ड नं. 14 को मिल सकेगा। इसके अलावा ओव्हरब्रीज के नीचे व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स, वार्ड में सी.सी. रोड नाली, आंगनबाड़ी भवन जैसे को कार्ययोजना में शामिल किया गया है। वार्ड नं. 14 के पांच वर्षीय कार्ययोजना पत्रक को सौपते वक्त भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र सिका, पार्षदगण - पियूष साहू, चन्द्रशेखर बेलदार, पप्पू ठाकुर, भाजपा नेता शरद मराठा, समसु खान उपस्थित थे।