महासमुन्द

5 जुलाई को सीएम निवास का घेराव करेंगे नगरी निकाय कर्मचारी, तीन सूत्रीय मांगों को लेकर बढ़ा आक्रोश

5 जुलाई को सीएम निवास का घेराव करेंगे नगरी निकाय कर्मचारी, तीन सूत्रीय मांगों को लेकर बढ़ा आक्रोश

संवाददाता- प्रभात मोहंती..

महासमुंद : कल करेंगे नगरी निकाय कर्मचारी मुख्यमंत्री निवास में घेराव।। पूरे प्रदेश भर के नियमित नगरी निकाय कर्मचारी अपनी तीन सूत्री न्याय उचित मांगों को लेकर 5 जुलाई को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे। नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी नगरी निकाय कल्याण संघ के बैनर तले पूरे प्रदेश भर के नगरी निकाय कर्मचारी राजधानी रायपुर  नगर निगम बिल्डिंग व्हाइट हाउस के सामने स्थित उद्यान में एकत्रित होकर वहां से शासन विरुद्ध नारा लगाते हुए रैली के रूप में चलकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे।

 नव नियुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी व पालिका कर्मचारी संघ अध्यक्ष सुरेश तिवारी ने बताया कि घेराव और धरना प्रदर्शन को लेकर पूरी तैयारी  हो गई है पूरे प्रदेश के दुरदराज वनांचल क्षेत्र से भी कर्मचारी साथी एक दिन पूर्व बसों से अपने  निवास स्थान से निकल गए हैं। आंदोलन, घेराव को स्थगित करने के लिए लगातार संचनालय और पुलिस प्रशासन का दबाव आ रहा है। इससे प्रतीत हो रहा है कि प्रशासन आंदोलन को लेकर से डरी हुई है। प्रदेश के सभी श्रेष्ठ नेतृत्व पदाधिकारीयो के पास लगातार घेराव को रोकने के लिए दबाव बनाया जा रहा है परंतु जब तक शासन अपने कुंभकरण नींद से नहीं जागेगी तब तक हमारा यह आंदोलन रुकने वाला नहीं। 

हमारी तीन सूत्री मांगे बहुत ही न्याय उचित और स्पष्ट है और ऐसी कोई भी मांग नहीं जिसे सरकार पूरा न कर सके। हमारी मांगे वही है जो  अन्य विभाग के कर्मचारियों को सुविधा दी जाती है महीने की पहली तारीख को वेतन का भुगतान, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, और बरसों से एक ही पद पर कार्यरत कर्मचारियों को पदोन्नति प्रदान करने यह तीनों महत्वपूर्ण मूलभूत मांगे किसी भी कर्मचारी के लिए अति आवश्यक है जिससे कर्मचारी पूरी निष्ठा और लगन के साथ समर्पित भाव से अपने कार्यों का निष्पादन करेगा। यह सिर्फ मांगे नहीं हमारा अधिकार है जो अन्य विभाग के शासकीय कर्मचारियों को भी दिया जा रहा है और हम भी इसे लेकर रहेंगे जब तक शासन कुंभकर्णी नींद से नहीं जागेगा और हमारी मांगे पूरी नहीं  करेगा हमारा आंदोलन आगे भी जारी रहेगा चाहे प्रशासन हमारे ऊपर इतना भी दबाव क्यों न बना ले।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email