महासमुन्द

साहित्यिक एवं शैक्षिक पत्रिका बुनियाद का हुआ विमोचन

साहित्यिक एवं शैक्षिक पत्रिका बुनियाद का हुआ विमोचन

संवाददाता- प्रभात मोहंती..

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) ने प्रकाशित कराई पत्रिका

महासमुंद : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) महासमुंद में साहित्यिक एवं शैक्षिक पत्रिका का विमोचन निर्वतमान प्राचार्य श्रीमती मीना पाणिग्राही के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ । इस अवसर पर श्रीमती पाणिग्राही ने कहा कि शैक्षिक पत्रिका बुनियाद डाइट महासमुंद की कार्यकुशलता एवं जिला के शैक्षिक गतिविधियों का दर्पण है ।उन्होंने कहा कि वरिष्ठ सदस्य अरुण प्रधान के मार्गदर्शन एवं संंपादक टेकराम सेन के कुशल संपादकीय में संपन्न हुआ है जो अत्यंत सराहनीय है । पत्रिका में जिले के उत्कृष्ट विद्यालयों, नवाचार एवं डाइट के गतविधियों का उल्लेख से नई रोशनी का संचार होगा । प्राचार्य अरुण प्रधान ने कहा कि शैक्षिक पत्रिका संस्थान का प्रतिबिंद होता है जिससे शिक्षकों एवं छात्राध्यापकों सहित जिले के शिक्षकों व विद्यालयों को स्थान दिया जाना उत्साहजनक विषय है ।

उन्होंने कहा कि पत्रिका हेतु सासंद श्रीमती रुपकुमारी चौधरी , विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, कलेक्टर महासमुंद, शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य आलोक शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी विजय कमार लहरे जी का संदेश संबल प्रदान करेगा । वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती उमादेवी शर्मा, राजेश चंद्राकर, संतोष कुमार साहू ने कहा कि शैक्षिक पत्रिका के प्रकाशन से एवं रचनाओं को स्थान मिलने पर छात्राध्यापकों में हर्ष व्याप्त है । डाइट महासमुंद ने शैक्षिक गतिविधियों, नवाचार सहित साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं कला शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय स्थान बनाया है ।

बुनियाद के प्रकाश पर व्याख्याता कमलेश पांडेय, किरण कन्नौजे, लक्ष्मी सिन्हा, सुमन दीवान, तिलोतमा प्रधान, दुर्गा सिन्हा, ईश्वर चंद्राकर, झरना साहू सहित कार्यालयीन सदस्य सुनील मरकाम, सुनील साहू, सुषेण दीवान, आकांक्षा साहू, प्रदीप साहू, राधा साहू, योगेन्द्र पांडे, गरिमा सिंह राजपूत, मीना साहू, तरुण चंद्राकर, हीरामन, अजय कनौजे, उदित नारयाण तिवारी, सहित छात्राध्यापक जसवंत सिदार, राकेश ध्रुव, आरजू बानो, दीपिका नंदा, मीना ठाकुर, गुंजा साहू, सहित छात्राध्यापकों व छात्र परिषद ने हर्ष व्यक्त करते हुये श्रीमती मीना पाणिग्राही, अरुण प्रधान के कुशल मार्गदर्शन एवं पत्रिका के संपादक व्याख्याता  टेकराम सेन के कुशल नेतृत्व की सराहना करते हुये बुनियाद के उज्जवल भविष्य की कामना की है । उक्त जानकारी डाइट की ओर से ईश्वर चंद्राकर ने दी है ।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email