
संवाददाता- प्रभात मोहंती..
महासमुन्द : दो दिन से मुसलाधार बारिश के चलते न.पा. उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी, पार्षदगण वार्ड क्र. 6 सीता डोन्डेकर, वार्ड क्र. 10 माखन पटेल, भाजपा नेता शरदराव मराठा, राजू यादव आज नयापारा ईमली भाठा क्षेत्र के निचली बस्ती में निरीक्षण करने पंहुचे न.पा उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी ने बताया कि बारिस से निचली बस्ती के सड़को में ंपानी भरा हुआ था वार्ड क्र.14 बुद्ध विहार के पीछे रोड पर पानी बहरहा था वार्ड क्र. 2 गौरा गौरी इमलीभाठा में भी नाली का पानी रोड पर आ गया था। नयापारा के अटल आवास में सफाई का विशेष अभियान चलाने की आवश्यकता है । सफाई प्रभरी दिलीप चन्द्राकर को फोन पर निर्देश दिया गया कि जंहा-जंहा पानी सड़क पर आ रहा है ऐसी जगह पर सफाई दस्ता को तत्काल भेजें तथा नालियों में फंसे कचरे को निकलवायें।
नयापारा मे वार्ड क्र. 4,5,6,7,11 का निरीक्षण बरस्ते पानी मेँ ई आटो रिक्सा से किया गया इसी तरह वार्ड क्र. 14 में बुद्ध विहार के पास मजदुर परिवार निवास करता है। पिछले बरसात में झोपड़ी पुरी गिर गयी थी फिर अभी ऐसी स्थिति निमित हो रही है मकान स्वामी राधा गोड़ को कहा गया कि नगरपालिका में आवास निर्माण के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा करे जिससे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवाया जा सकता है । बरस्ते पानी में लगभग चार घण्टा भ्रमण किया गया । वार्ड क्र.6 सोरिद रोड कच्ची बड़ी नाली है इसका भी निरीक्षण किया गया पार्षद सीता डोन्डेकर से कहा गया कि पंचवर्षीय विकास योजना सी.डी.पी. में नाली को सी.सी. 1 मीटर चौड़ी बनाने के लिए नागरपालिका में शीघ्र जोड़ाये सी.सी. चौड़ी नाली को बनाना अत्यन्त जरूरी है ।