
संवाददाता- प्रभात मोहंती..
महासमुंद : भगवान जगन्नाथ के बाहुड़ा यात्रा का स्वागत न.पा. उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी, भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र सिक्का भाजपा, भाजपा नेता शरद राव मराठा, राजू यादव ने स्थानीय गंजपारा चौक में किये इस अवसर पर उक्त नेताओं ने भगवान जगन्नाथ, भैया बलभद्र एवं बहन शुभद्रा की पूजा अर्चना की। यात्रा में शामिल लोगों को बधाई दी गई । भगवान नौ दिन उपरान्त कल मंदिर में वापस लौट कर विराजित हुये ।
जिस-जिस मार्ग से बाहुड़ा यात्रा गुजर रही थी उल्लास का वातावरण था लोंग अपने घरों से निकलकर भगवान की पूजा आरती कर रहे थे।