
संवाददाता- प्रभात मोहंती..
महासमुन्द : नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी नगरी निकाय कल्याण संघ के प्रदेश कोर कमेटी द्वारा लिए निर्णय अनुसार पूरे प्रदेश के 192 नगरी निकायों में कार्यरत कर्मचारी काली पट्टी लगाकर सुचारू रूप से अपने दैनिक कार्यालयीन कार्यों को कर रहे हैं। नगर पालिका कर्मचारी संघ अध्यक्ष सुरेश तिवारी ने बताया है कि प्रदेश कर्मचारी संघ के आह्वान पर ही स्थानीय निकाय में भी शासन के नीतियों का विरोध करने के लिए कर्मचारी काली पट्टी लगाकर आज दूसरा दिन कार्यालय में कार्य किए हैं और 5:30 कार्यालय के बाहर मुख्य द्वार पर अपनी मांगों को लेकर नारा लगाते हुए आवाज बुलंद किए हैं।
तिवारी ने बताया कि कार्यालय में सभी काम सुचारू रूप से जारी हैं इस विरोध प्रदर्शन से आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है हम शांतिपूर्ण, अहिंसात्मक तरीके से शासन के कर्मचारी अहितैषी नीतियों का विरोध करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी बहुत महत्वपूर्ण मांगों की ओर ध्यान आकर्षण कर रहे हैं। हम माननीय मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री जी से निवेदन करते हैं कि हमारी महत्वपूर्ण मांगों को अति शीघ्र पूर्ण करें।