
संवाददाता- प्रभात मोहंती..
महासमुंद : आज दिनांक 14/7/25 छत्तीसगढ़ शिवसेना के (41वा वर्ष) स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश प्रमुख धनन्जय सिंह परिहार व प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद सिंह ठाकुर के आदेशानुसार जिला अस्पताल खरोरा महासमुंद में 180 मरीजो को फल व बिस्किट वितरण किया गया । स्थापना दिवस के अवसर पर शिवसैनिकों में भारी उत्साह के साथ कार्यक्रम मनाया गया ।
जिसमें प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष अजय बंजारे के नेतृत्व में जिला विधिक सहलाकर धीरज सिन्हा, युवा सेना जिलाध्यक्ष नीरज साहू, शहर अध्यक्ष अमित शर्मा,अभिषेक शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष बादल बंजारे, दुर्गेश गुप्ता, युवासेना जिलाउपाध्यक्ष राजू साहू,विजय प्रधान,मीडिया प्रभारी बिट्टू ठाकुर, कुलेश्वर साहू, हेमंत साहू,राजेंद्र बाघ,ओम प्रकाश साहू,तुकाराम साहू, टिकेश्वर टण्डन, किशोर साहू, गिरधारी देवांगन ,पप्पू बंजारे,रमेश जगत आदि शिवसैनिक उक्त कार्यक्रम में उपस्थित थे