महासमुन्द

देवरी स्कूल में जूनियर रेडक्रॉस का गठन, छात्रों में सेवा भावना जागृत करने की पहल

देवरी स्कूल में जूनियर रेडक्रॉस का गठन, छात्रों में सेवा भावना जागृत करने की पहल

संवाददाता- प्रभात मोहंती..

महासमुंद  : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी विकासखण्ड बागबाहरा में आज विद्यालय स्तर पर जूनियर रेडक्रॉस  का गठन किया गया विगत दिनों महासमुंद में  तीन दिवसीय जिला स्तरीय जुनियर रेडक्रॉस काउंसलर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें विद्यालय के व्याख्याता परस राम सिन्हा शामिल हुए जिला रेडक्रॉस महासमुंद के द्वारा बागबाहरा विकासखण्ड के रेडक्रॉस सचिव के पद पर व्याख्याता परस राम सिन्हा को नियुक्त किया गया।  प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात् शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी में विद्यालय स्तर पर जूनियर रेडक्रॉस का गठन किया गया और रेडक्रॉस के स्वयं सेवकों को प्राथमिक चिकित्सा सहायता, पीड़ित के बेहोश  होने की स्थिति में सहायता और पीड़ित के होश में होने की स्थिति में सहायता, जलने का उपचार, आग से बचाव का तरीका, सांप काटने पर प्राथमिक सहायता, अत्यधिक रक्त बहने की स्थिति में सहायता इत्यादि की जानकारी काउंसलर परस राम सिन्हा द्वारा विस्तारपूर्वक दिया गया। 

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डोमन सिंह टंडन ने बताया कि रेडक्रॉस का गठन सेवा भावना के लिए हुआ है शिविर के माध्यम से रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक करना और स्वयं रक्तदान करना, विभिन्न जागरूकता  रैली जैसे, नशा मुक्तभारत, मतदाता जागरूकता अभियान, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, इत्यादि का आयोजन करना होता है कार्यक्रम में व्याख्याता गण संजय बारसागढ़े, कुलेश्वर सिंह ठाकुर, भोजराम ध्रुव, आशीष कुमार दीवान, श्रीमती नीलू सोनी, रवि प्रकाश पात्रे , बी. एल. टंडन शिक्षक देवनारायण चंद्राकर, उदेश्याम यादव, मौसमी चंद्राकर,पुष्कर भारती, लीलाधर वर्मा, कार्यालयीन कर्मचारी हितेश साहू, रईस मिर्जा, कार्तिक राम यादव, और रेडक्रॉस के सदस्य गण यामिनी यादव, फिजा ठाकुर, प्रमिला निषाद, रीना पटेल, धनेश्वरी सेन, भेष कुमारी साहु, मंदाकिनी श्रीवास, मंजुला यादव, ऐश्वर्या साहु, सुष्मिता पटेल, खेमा निषाद, दीक्षा देवांगन, सेजल यादव, पिंकी निषाद, संजना साहु, दीपिका देवांगन, गायत्री ठाकुर, गायत्री साहु, देवा, भुपेश कुमार सेन, लोकेश साहु, ओमप्रकाश साहु, धनेश निषाद, ताराचंद साहु, नेमेंद्र यादव सहित समस्त छात्र छात्राएं शामिल रहे

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email