
संवाददाता- प्रभात मोहंती..
महासमुन्द : विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के खिलाफ अनाप शनाप पोस्टर बाजी किये जाने के खिलाफ आक्रोषित होते हुये नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी, पूर्व नपाध्यक्ष पार्षद पवन पटेल, नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष नानू भाई, पार्षदगण - सुनैना पप्पू ठाकुर, सीता तोण्डेकर, जरीना हफीज कुरैशी, माखन पटेल, कल्पना सूर्यवंशी, माधुरी यदु, प्रीति बादल मक्कड़, निश्चय चन्द्राकर, चन्द्रशेखर बेलदार, भारती राजू चन्द्राकर, भाऊराम साहू, पियूष साहू, शुभ्रा मनीष शर्मा, धनेश्वरी सोनवानी, विधायक प्रतिनिधि हफीज कुरैशी ने घोर निन्दा करते हुये कहा की औची मानसिकता की हरकत विरोधियों का काम है जो विधायक की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे है पूरे विधानसभा में सबसे अधिक विकास कार्य करोड़ो अरबों का विधायक द्वारा कराया गया जो आम जनता से छिपा नही है उसके बावजूद अनर्गल बयानबाजी विरोधी लोग कर रहे है।
क्षेत्र एवं महासमुन्द जिला की जनता जानती है कि जून माह में विधायक दुर्घटना से चोटिल होने के कारण बेड रेस्ट में थे डाॅक्टर ने उन्हे 3 माह से अधिक आराम करने कहा था उसके बावजूद उनके निवास पर पहुंचने वालो से बराबर मुलाकात की और पुरे समय जनता के कामों के लिए सक्रिय रहे उदाहरण के तौर पर निवास में सभी ग्रामीण चिकित्सक को आमंत्रित कर डाॅक्टर डे पर उनका अभिनन्दन विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने किया। पंचायत सचिवों के दिवस पर क्षेत्र के सभी पंचायत सचिवों से निवास पर भेंट मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम जाना और उनका स्वागत किया गया। दूर्घटना ग्रस्त अवधि में पुरे समय क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित रहे इस अवधि में वे मुख्यमंत्री से दुरभाष पर चर्चा कर महासमुन्द शहर में 7400 लाख का सरकारी बंगलों का आवास निर्माण स्वीकृत कराया जो महासमुन्द के लिए बड़ी सौगात है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी नहर, नाली, सरकारी भवनों, रोड जैसे करोड़ो के विकास कार्य की स्वीकृति करायी है।
डाॅक्टर की सलाह पर उन्हे 3 महिने से अधिक आराम करना था लेकिन वे डेढ़ माह में ही जन सेवा के लिए क्षेत्र में जाना चालू कर दिये है। मानसुन सत्र में भी पुरे समय क्षेत्र के विकास के लिए विधानसभा में 5 दिन तक डटे रहे। उसके बावजूद विघ्न संतोषी, दिवालिया मानसिकता के लोग बिना वजह के गलत प्रचार कर विधायक को बदनाम करने का प्रयास कर रहे है। क्षेत्र की जनता इनके भ्रम में नही आने वाली है। पुलिस प्रशासन को भी चाहिये कि ऐसे अज्ञात लोगो के खिलाफ स्वयं होकर संज्ञान लेकर जांच कर चाहिए की ऐसे लोगों पर मानहानि का अपराध पंजीबद्ध कर कठोर कार्यवाही करनी चाहिए। विरोधी पार्टी के लोग विधायक की लोकप्रियता को पचा नही पा रहे है इसलिए ऐसी हरकत किये है इन्हे अपने मुंह की खानी होगी।